भारत के हर घर में सिंधु जल उपलब्ध करवाया जायेगा : डा. इंद्रेश

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र :16 जनवरी आज महामंत्री हिमालय परिवार हरियाणा डा. मोनिका जी की देखरेख में सिंधु दर्शन यात्रा समिति द्वारा आयोजित 27 वी सिंधु दर्शन यात्रा की राष्ट्रीय स्तरीय बैठक का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला कुरुक्षेत्र में माननीय डॉ. इंद्रेश कुमार जी ( राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्टीय स्वयंसेवक संघ एवं हिमालय परिवार मार्गदर्शक) के सानिध्य में किया गया।

बैठक में श्री मुरलीधर मखीजा अध्यक्ष सिंधु दर्शन यात्रा समिति) श्री गजेन्द्र चौहान ( अध्यक्ष हिमालय परिवार ) श्री भूपेंद्र कंसल ( राष्ट्रीय महामंत्री, हिमालय परिवार) श्री दिलबाग सिंह जसरोटिया (राष्ट्रीय महामंत्री हिमालय परिवार) एवम सुभाष सुधा विधायक थानेसर ) ने विशेषरूप से शिरकत की इस बैठक में अलग अलग राज्यों से कार्यकर्ता उपस्थित रहे। माननीय इंद्रेश कुमार जी ने संबोधन करते हुए कहा की हर वर्ष यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। सिंधु नदी के जल को घर घर पहुंचने की व्यवस्था की जाए जिसकी शुरुआत इस बार के यात्रा से होगी और 2030 तक हिंदुस्तान के हर घर में सिंधु जल पहुंचने का कार्य पूर्ण करवाया जायेगा एवम हर जिले में सिंधु जल कलश के स्थापना की जाएगी ताकी जिस प्रकार गंगा जल हम भारतीयों के लिए पूजनीय है उसी प्रकार सिंधु जल भी हर घर की पूजा त्याहरों में सम्मिलित किया जाएगा।

इस बैठक का आयोजन हिमालय परिवार हरियाणा की टीम द्वारा किया गया जिसमे मुख्य तौर पर श्री कुणाल जीत सिंह ( अध्यक्ष, हिमालय परिवार हरियाणा), डॉ. मोनिका ( महामंत्री हिमालय परिवार हरियाणा) श्री कुलदीप ( युवा अध्यक्ष, हिमालय परिवार हरियाणा) एवम समस्त हिमालय परिवार हरियाणा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Previous post

सरपंच एसोसिएशन बाढड़ा ने ई-टेंरिंग के खिलाफ एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, 20 जनवरी को बीडीपीओ कार्यालय पर ताला जड़ने की दी चेतावनी

Next post

राव इन्द्रजीत सिंह व डा0 बनवारी लाल की लाख कोशिशों के बाद भी एम्स का शिलान्यास क्यों नही हो रहा : विद्रोही

You May Have Missed

error: Content is protected !!