बेरोजगारों की निकली बारात , प्रदेश भर से हजारो लोग हुए शामिल रौनक़ शर्मा रोहतक – 14 जनवरी को मकरसक्रांति के दिन रोहतक में नई क्रांति का आगाज हुआ जिसमे प्रदेश भर के हजारो युवा बेरोजगारों के साथ साथ महिलाओ और बुजुर्गो ने भी भाग लिया। बेरोजगारी व् अन्य मुद्दों को लेकर शहर में पूरे रीति-रिवाजो के साथ बेरोजगारो की बारात निकाली गई जहां बेरोजगार युवक सेहरा बांध कर बैंड -बाजे, बीन बाजा ओर ढोल-नगाड़ों के साथ घोड़ी-बग्गी, ट्रेक्टर-ट्राली पर नाच गाकर मानसरोवर पार्क से बीजेपी राज्य कार्यालय पहुंचे। इस अनोखी बारात को देखने के लिए शहर में जगह-जगह जाम लग गया। लोग घरो की छत पर चढ़ कर बरात देखने लगे। शनिवार दोपहर नवीन जयहिन्द बेरोजगारों की बारात लेकर मानसरोवर पार्क से बीजेपी के राज्य कार्यालय की ओर चले ओर भाजपा राज्यकार्यालय के सामने सभी बेरोजगारो में अपने मोड़(सहरे) को जलाकर अपना विरोध जताया। मुखोटा पहने मुख़्यमंत्री व पूरे मंत्रीमंडल ने बारात का स्वागत किया और 102 वर्षीय दादा दुलीचंद को थापे भी लगाए। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये। जयहिन्द ने बताया कि बेरोजगारो की बारात निकालनी इसलिए जरूरी थी क्योंकि 8 साल पहले भाजपा नेता ओम प्रकाश धनखड़ कहते घूमते थे कि हरियाणा में भाजपा सरकार आते ही सभी कुवारों युवा के लिए बिहार और कश्मीर से बहु लेकर आएंगे और रोजगार देंगे। मगर अपने दूसरे वादों की तरह यह वादा भी वे नही निभा पाए। साथ ही जयहिन्द ने गृह मंत्री अनिल विज पर कटाक्ष करते हुए बताया कि पहले तो अनिल विज साहब कपड़े उतार कर प्रदर्शन करते थे की अगर उनकी सरकार बनी तो हरियाणा पुलिस को पंजाब पुलिस के समान वेतन देंगे, लेकिन आज तक लागू नही हुआ। बिन दहेज़ का ब्याह , मान- तान में मांगो को पूरा करे सरकार – जयहिंद बेरोजगारों के रोजगार की मांग , CET क़वालीफाई करने की मांग, HTET आजीवन करने की मांग, भर्ती कैलेंडर जारी करने की मांग,हरियाणा की नौकरियों पर पहला हक हरियाणवी को दो और पांच लाख खाली पदों को भरने की मांग,खिलाड़ियों के खेल कोटा व EBPG कोटा बहाल करने की मांग। 102 वर्षीय दादा दुलीचंद को थापा लगवाई में – नाजायज तरीके से कटी गयी पांच लाख विधवा, बुढ़ापा विकलांग पेंशन दोबारा लागू करने की मांग। पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग, हरियाणा पुलिस कर्मचारियों का वेतन पंजाब पुलिस के वेतन के समान करने की मांग। राष्ट्रपति व सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश के अनूसार कैदियों को जल्द न्याय देने की मांग, जेल में कैद 70 प्रतिशत निर्दोष कैदियों को न्याय देने की मांग, कैदियों की कोरोना काल की छुट्टियों को सजा में गिने जाने की मांग, कैदियों के लिए सर्दियों में गर्म पानी व गर्मियों में पीने के लिए ठंडे पानी की मांग, जेल से नेता चुनाव भी लड़ सकते है तो इसलिए कैदियों को वोट डालने का अधिकार देने की मांग। हरियाणा में फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, नशा, क्राइम, जैसी विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग। पांच बग्गीया और सैकड़ो के सर सजे सेहरे बेरोजगारों की बारात की सबसे ख़ास बात ये थी की इस बारात में कोई एक दूल्हा नहीं था बल्कि सैकड़ो युवा सर पर सेहरा सजाये दूल्हे बने और सड़को पर निकले , इसी बारात में महिलाओ ने भी सर पर सेहरा बांधा , सड़क पर उतरी इस बारात का नजारा देखते ही बन रहा था जहां दूर से भी दूल्हे ही दूल्हे नजर आ रहे थे। साथ ही बारात में एक नहीं बल्कि पांच बग्गिया शामिल की गयी। सरकार का फूफा पहुंचा थापा लगाने सरकार का फूफा यानी की 102 साल के दादा दुलीचंद शादी में थापा लगाने पहुंचे बग्गी पर सवार दादा दुलीचंद ने बेरोजगार दूल्हों और बारातियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा जल्द इस सरकार को अक्कल आये और वो युवाओ को रोजगार दे। दूल्हों के दूल्हा बने सोनू मोखरा नवीन जयहिंद के साथ पीजीआई मामले में जेल जाने वाले सोनू मोखरा पूरी बारात का आकर्षण का केंद्र रहे , सर पर मोड़ा सजाये दूल्हों के दूल्हा बने सोनू मोखरा ने बेरोजगारी को दिखाने के लिए शेरवानी की जगह फटी बोरियो की वर्दी पहनी। इस ड्रेस से ये सन्देश सरकार को दिया गया की युवा इतने बेरोजगार और लाचार है की उनके पास कपड़े सिलवाने तक के पैसे नहीं है। जमकर उड़ाए गए नोट बेरोजगारों की शादी में जमकर नोट उड़ाए गए। मानसरोवर पार्क से भाजपा कार्यालय तक जमकर नोटों की बारिश हुई। जिनमे अधिकतर नोट बच्चो के चूरन वाले नोट थे। अब बेरोजगारों की बारात में आखिर असली नोट आते भी तो कहाँ से। बैंड बाजा बारात बारात में बैंड बाजा , ढोल नगाड़े ,व् कई अन्य तरह के बैंड भी बुलाये गए थे जिनकी धुनों पर युवा जमकर थिरके। भाजपा कार्यालय तक युवाओ का जोश देखते ही बन रहा था। एक तरफ बारात के प्रति उनका उत्साह और दूसरी तरफ सरकार के प्रति बेरोजगारी का रोष बारातियो के अंदर देखने को मिला डमी मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के साथ असली पुलिस ने किया बारात का स्वागत मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का मुखौटा लगाए लोगों ने बारात का स्वागत किया लेकिन सरकार और प्रशासन ने बरात के स्वागत में भाजपा कार्यालय के सामने पुलिस बल असली लगाया था। बारात को रोकने के लिए सैकड़ो पुलिस कर्मियों को भाजपा कार्यालय के बाहर बारात के स्वागत के लिए खड़ा किया गया था। जहां रिबन कटाई की जगह बैरिकेटिंग्स लगायी गयी थी। कई संगठनों/ संस्थानों के लोग अपनी मांगों को लेकर पहुंचे जय हिंद द्वारा आयोजित बेरोजगारों की बारात में कई संस्थानों के लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। लोगो ने अपनी समस्याओं का पिटारा भाजपा कार्यालय के बाहर खोला , पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी , CET अभ्यर्थी , भर्ती घोटालो के अभ्यर्थी , रुके हुए रिजल्ट्स से परेशान अभ्यर्थी सभी इस बारात का हिस्सा बने। Post navigation समाजसेवी डॉ. विशाल तेहलान के नेतृत्व में सैंकड़ों समर्थक आम आदमी पार्टी में शामिल सरपंचो के अधिकार छीनकर यह सरकार गांव के लोगो का कर रही है अपमान – नवीन जयहिन्द