-कमलेश भारतीय हरियाणा दूरदर्शन केंद्र को हिसार से विदा न किये जाने की मांग करते हुए आज स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री व हिसार के विधायक डाॅ कमल गुप्ता को जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपा । उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व मंत्री के आवास पर यह ज्ञापन सौंपने गये थे लेकिन इनके चंडीगढ़ होने के चलते यह ज्ञापन आज सौंपा गया । जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जहां अन्य प्रदेशों में दो से लेकर आधा दर्जन तक ऐसे दूरदर्शन केंद्र चल रहे हैं , वहीं हरियाणा के एकमात्र दूरदर्शन केंद्र को शिफ्ट करने के नाम पर बंद करने के आदेश कहां तक न्यायोचित हैं । उत्तर प्रदेश में छह , असम , केरल , मध्य प्रदेश , तमिलनाडु , जम्मू कश्मीर, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में दो दो दूरदर्शन केंद्र चलाये जा रहे हैं तो हिसार के एकमात्र दूरदर्शन केंद्र को ही बंद करने के आदेश क्यों ? छोटे छोटे क्षेत्रों गोवा , अंडेमान निकोबार , लेह में भी केंद्र चलाये जा रहे है । इसे बंद करने से हरियाणा के किसान और कलाकार इससे मिल रहे सुझावों और जानकारियों से वंचित हो जायेंगे । कलाकारों के मंच हाइफा ने भी प्रसिद्ध एक्टर यशपाल शर्मा के नेतृत्व में सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को ज्ञापन भेजा है । हिसार में स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, गुरु जम्भेश्वर विश्विद्यालय और लिबास के वैज्ञानिक यहां खासतौर पर किसानों व छात्रों को आवश्यक सुझाव व जानकारियां देते हैं । सभी वर्ग इससे वंचित हो जायेंगे । जनसंचार के विद्यार्थियों के लिए भी यह द्वार बंद हो जायेगा । इसके अतिरिक्त 32 कर्मचारी बेरोजगार हो जायेंगे । इसके बंद होने से हरियाणवी संस्कृति , कला व विकास का मंच हमसे छिन जायेगा । डाॅ कमल गुप्ता ने पूरी गंभीरता व सहृदयता से मामले को सुना और विश्वास दिलाया कि वे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ इस बारे में समय लेकर तुरंत ही बैठक कर केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से बात करेंगे और इस केंद्र को यहीं बनाये रखने का जोरदार आग्रह करेंगे । ज्ञापन देने वालों में हरियाणा दूरदर्शन केंद्र बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र कौशिक धरतीपकड़, सुरेंद्र मान , कमलेश भारतीय, प्रिंसिपल आर एस सिंधु , सेवानिवृत मेजर बी एस मलिक , नूर मुहम्मद , मंजू सिंधु , राजरानी मल्हाण, साक्षी रोहिल्ला आदि शामिल थे । हिसार दूरदर्शन केंद्र के मुख्यद्वार पर मीडिया के लिए ताला : यह भी एक आदेश सामने आये है कि नगर में कल निकाले गये मशाल जुलूस के समाचारों को देखते हुए आज केंद्र प्रभारी की ओर से मीडिया के लिए मुख्यद्वार पर ताला जड़ने के आदेश दे दिये गये हैं । इससे साफ जाहिर है कि सरकार विरोध का सामना नहीं कर पा रही और इस तरह मीडिया पर बैन लगा दिया गया । हालांकि सीधे स्पष्ट मीडिया तो आदेश में नहीं लिखा गया लेकिन इसकी जगह बहुत रोचक शब्द ‘अनवांटेड’ लिखा गया है । मुख्य द्वार पर आज भी धरना जारी रहा । आज धरने को समर्थन देने कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा, इनेलो नेता रमेश चुघ आदि भी पहुंचे । कलाकार राजरानी मल्हाण , मंजू सिंधु भी धरने मे शामिल हुईं । महिला कर्मचारियों के माथे पर दूरदर्शन का लोगो : आज हरियाणा दूरदर्शन की महिला कर्मचारियों ने धरने पर बैठते समय अपने अपने माथे पर दूरदर्शन का लोगो बना कर प्रदर्शन किया । Post navigation एक विश्लेषण…….. दूरदर्शन हिसार को क्यों स्थानांतरित नहीं किया जाना चाहिए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने हृदय रोग विशेषज्ञ रविंद्र गुप्ता के साथ मारपीट मामले में पुलिस अधिकारियों को ठोस कार्रवाई के दिए सख्त निर्देश