भारत जोड़ो यात्रा में आज समूचे दिल्ली देहात की सबसे ज्वलन्त समस्या लैंड पूलिंग पॉलिसी के सार्थक विकल्प “सबको प्लॉट स्मार्ट विलेज ” की मांग से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा : राजीव यादव

दिल्ली , 04 जनवरी, 2022 – केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की मिलीभगत से दिल्ली देहात के 104 गाँव के किसानों और अन्य ग्रामीणों की जमीन को गैरकानूनी तरीके से इच्छा की अभिव्यक्ति का हवाला देकर स्वेच्छा के नाम पर सभी असंवैधानिक किसान और गाँव विरोधी शर्तो पर पिछले चार साल से लगातार जमीन का रजिस्ट्रेशन दिल्ली विकास प्राधिकरण के ऑनलाइन पोर्टल को बार बार खोलकर किया जा रहा है, जबकि दिल्ली मास्टर प्लान 2021 का कार्यकाल समाप्त हो चुका है ।

स्वराज इंडिया दिल्ली देहात मोर्चा के अध्यक्ष राजीव यादव के अनुसार लैंड पूलिंग पॉलिसी आज़ाद भारत के इतिहास में दिल्ली के किसानों के साथ सबसे बड़ा धोखा है, वह भी चुनी हुई सरकारों द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा धोखा है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों को बार-बार अनदेखा किया जा रहा है और दिल्ली सरकार किसानों के हित में किसानों की आवाज नहीं उठा रही है, इसके उलट सन 2018 में लैंड पूलिंग पॉलिसी को पास करवाने पर हार्दिक बधाई स्वयं इनके दिल्ली देहात के विधायकों द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को दी गई मतलब दिल्ली की दोनों ही सरकारों द्वारा दिल्ली के किसानों की जमीन को छीनने का घिनौना खेल मिलकर खेला जा रहा है।

राजीव यादव के अनुसार दिल्ली देहात के किसानों को उनके हक और अधिकार दिलवाने के लिए आज भारत जोड़ो यात्रा के जरिए देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जी को उपरोक्त समस्याओं के सकारात्मक समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा गया और राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल होकर उनको यह सब बाते भी बताई गई की हमारा संगठन पिछले लगभग दस सालों से दिल्ली देहात के किसानों और ग्रामीणों के साथ पदयात्रा करके हस्ताक्षर अभियान चलाकर गांव गांव जाकर नए स्मार्ट विलेज बसवाने की सामूहिक शपथ दिलाकर गांव गांव में नुक्कड़ सभा करके गांव के जागरूक लोगो की सभा नजफगढ़ गौशाला नंबर एक दो और तीन में करके कंझावला किसान चौक में सभा करके और साथ में हमारे संगठन और देश के सर्वमान्य किसान नेता योगेन्द्र यादव की उपस्थिति में 2016 से 2022 तक हर साल दिल्ली देहात के अलग अलग गांव दरियापुर खुर्द से लेकर रावता मोड़ जाफरपुर से पंडवाला कलां रामताल मंदिर से पपरावट गांव से खेड़ा डाबर तक किसान महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसका सार्थक परिणाम सभी के सामने है कि किसानों ने अब संकल्प ले लिया है की सरकार और DDA के झांसे में बिल्कुल भी नही आएंगे और अगर सरकार लैंड पूलिंग पॉलिसी को जबरन कानून बनाकर हमारी जमीन को छीनने का कानून बनाएगी तो समस्त दिल्ली देहात अपनी पूरी ताकत से इस लड़ाई को लड़ेंगे और जरूर जीतेंगे ।

राजीव यादव ने बताया कि राहुल गांधी जी ने दिल्ली देहात की समस्या को ध्यान से सुना और  सबको प्लाट स्मार्ट विलेज की सार्थक मांग को सराहा और यह स्पष्ट रूप से स्वीकार किया की आप केवल विरोध नही कर रहे बल्कि समस्या का समाधान भी साथ में बता रहे हो। राहुल गांधी जी ने दिल्ली देहात मोर्चा के अध्यक्ष को ये बिलकुल स्पष्ट रूप से कहा की कांग्रेस पार्टी और स्वयं राहुल गांधी दिल्ली देहात के किसानों की इन न्यायसंगत और कानून सम्मत मांगों का खुलकर समर्थन करते है और हमेशा जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी तो हम स्वयं भी जरूर किसानों के बीच में आने के लिए तैयार है ।

error: Content is protected !!