नई दिल्ली 3 जनवरी : दिल्ली से थाईलैंड के फुकेट जा रही इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। 50 मिनट के भीतर ही फ्लाइट वापस लौट आई। जानकारी के अनुसार, इंडिगो 6E -1763 विमान थाईलैंड के फुकेत के लिए निर्धारित था और पायलट ने सुबह 6:41 बजे उड़ान भरी थी। लेकिन कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी की सूचना के बाद यह दिल्ली हवाईअड्डे पर सुबह करीब 7:31 बजे लौट आया। सभी यात्री सुरक्षित और स्वस्थ हैं। सभी यात्रियों को विमान से उतार कर टर्मिनल भवन में स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि अगले ऑपरेशन के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई। फुकेत की उड़ान के लिए यात्रियों को एक वैकल्पिक विमान उपलब्ध कराया जा रहा है। अभी तक ये खबर नहीं मिल सकी है कि असल में विमान में हुआ क्या था। Post navigation राव इंद्रजीत ने प्रधानमंत्री को दिया रेवाड़ी एम्स व ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के शिलान्यास का न्योता भारत जोड़ो यात्रा में आज “सबको प्लॉट स्मार्ट विलेज ” की मांग से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा : राजीव यादव