इस घोषणा के तुरंत बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई. File Photo चंडीगढ़: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने खुद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच पूरी होने तक अपना विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौंप दिया है. उन्होंने मीडिया को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘आप सबको पता है, मेरी छवि खराब करने के लिए एक माहौल क्रिएट किया गया है. एक जूनियर कोच ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं. मैं चाहता हूं, इन झूठे आरोपों की निष्पक्ष जांच हो. रिपोर्ट आने तक, नैतिकता और इंसानियत के आधार पर मैं अपना विभाग मुख्यमंत्री को सौपता हूं. दूध का दूध और पानी का पानी होने के बाद मुख्यमंत्री मेरे मंत्री पद को लेकर फैसला लेंगे.’ संदीप सिंह की इस घोषणा के तुरंत बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई. इस बैठक में डीजीपी पीके अग्रवाल, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, होम सेक्रेटरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में खेल मंत्री संदीप सिंह के मामले पर चर्चा हुई. इससे पहले DGP ने संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित की. इस विशेष जांच दल में आईपीएस ममता सिंह और समर प्रताप सिंह के साथ एचसीपी राजकुमार कौशिक को शामिल किया गया है. हरियाणा के डीजीपी की ओर से एसआईटी को निर्देश दिए हैं कि वह महिला कोच के आरोपों की बिंदुवार जांच करे. साथ ही यह भी हिदायत दी गई है कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को सौंपी जाए. Post navigation एनआईटी विधानसभा की मुख्य समस्या 60 फीट रोड का कार्य शुरू- नीरज शर्मा विधायक, एनआईटी फरीदाबाद मंत्री संदीप सिंह की स्वतंत्र-निष्पक्ष जांच की नौटंकी …… लोगों की आंखों में धूल झोंकने का कुप्रयास : विद्रोही