• पानीपत में रैली स्थल का दौरा कर तैयारियों का लिया जायजा • गन्ने का भाव बढ़ाए सरकार, भारत जोड़ो यात्रा किसान को एमएसपी गारंटी, मान-सम्मान से जोड़ने का मौका – दीपेन्द्र हुड्डा • हुड्डा सरकार ने गन्ने के भाव में 9 साल में 165% बढ़ोत्तरी की जबकि BJP सरकार ने अपने कार्यकाल में मात्र 17% ही भाव बढ़ाया – दीपेन्द्र हुड्डा जींद, 31 दिसंबर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज पंजाबी धर्मशाला में जिले के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इससे पहले उन्होंने पानीपत में रैली स्थल का दौरा कर आगामी 6 जनवरी को होने वाली भारत जोड़ो रैली के लिए अब तक हुई तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा को दोबारा विकास के रास्ते पर लाने का बड़ा मौका है। ये सरकार देश का पेट भरने वाले अन्नदाता को अपमानित कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने गन्ने का भाव 2005 में ₹117 से बढ़ा के 2014 तक ₹310 तक पहुँचाया, यानी 9 साल में 165% की बढ़ोत्तरी की गई। जबकि BJP सरकार ने गन्ने का भाव 2014 में ₹310 से बढ़ाकर 2022-23 में ₹362 किया, यानी 9 साल में मात्र 17% वृद्धि। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हुड्डा सरकार ने गन्ने के रेट में कितनी जबरदस्त वृद्धि की थी। उन्होंने यह भी बताया कि हुड्डा सरकार के समय गन्ना किसानों को साथ के साथ भुगतान भी सुनिश्चित होता था और सरकार छोड़ते समय 2014 में गन्ना मिलों पर किसानों का एक पैसा बकाया नहीं था। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अगर मौजूदा सरकार 165 प्रतिशत भाव बढ़ाए तो किसानों को गन्ने का भाव 821.50 रुपये प्रति क्विंटल तक मिलेगा। लेकिन आज के संदर्भ में इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि सरकार अविलंब गन्ने का रेट बढ़ाए। चौ. उदयभान ने कहा कि पानीपत की रैली रिकार्डतोड़ होगी क्योंकि प्रदेश के अन्य जिलों की तरह ही जींद में भी कार्यकर्ताओं में गजब का जोश और उत्साह है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में भारत जोड़ो यात्रा की भारी सफलता से हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार अंदर तक हिल गई है। हरियाणा में पहले चरण के 3 दिन में जिस प्रकार से अपार जनसमर्थन मिल उससे भाजपा और उसके नेताओं में घबराहट फैल गई है। यही कारण है कि भाजपा इस यात्रा में बिजली काटने से लेकर पुलिस प्रशासन के जरिये तरह-तरह से रोड़ा अटकाने की कोशिशें कर रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने अपने सम्बोधन में कहा कि बीजेपी सरकार का किसान विरोधी चेहरा पूरी तरह उजागर हो गया है। दीपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी का भाजपा का दावा भी फेल हो गया है, क्योंकि 2022 खत्म होने में अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। जब भाजपा सरकार ने किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने का वादा किया था उस समय गन्ने का रेट 317 रुपये था, जिसका दोगुना 634 रुपये होता है। इस हिसाब से भाजपा सरकार को गन्ना किसान की आमदनी दोगुनी करने के लिये रेट कम से कम 634 रुपये तो करना ही चाहिए था। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 9 साल में इस सरकार ने किसान को सबसे ज्यादा चोट मारी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक सुभाष गांगोली, पूर्व विधायक परमेन्दर ढुल, प्रो. वीरेंद्र, धर्मेन्दर ढुल, रोहित दलाल समेत स्थानीय कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। Post navigation ऐसे संगीन आरोप के बावजूद सरकार ने खेल मंत्री से इस्तीफा क्यों नहीं लिया : डॉ. सुशील गुप्ता प्रदूषण समस्या दूर करने के लिये मिलकर प्रयास करने होंगे और सरकार को योजनाओं के साथ धन भी देना होगा – दीपेन्द्र हुड्डा