वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक पानीपत : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वजीरपुर टीटाणा, इसराणा में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला द्वारा रोल मॉडल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी, हरियाणा के मुख्यमंत्री व राज्यपाल से सम्मानित लेखिका व अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद् डॉ. संजीव कुमारी वजीरपुर टीटाणा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि आत्मविश्वास के साथ हम अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। मानसिक मजबूती व सकारात्मक सोच रखते हुए ऊंचे लक्ष्य का पीछा करते रहना चाहिए। विद्यार्थीयों को पढ़ाई के साथ साथ देश समाज व पर्यावरण हित के लिए भी कार्य करते रहना चाहिए। हमें देश में समस्या का नहीं बल्कि समाधान का हिस्सा बनना चाहिए। अपने आत्मबल से हर काम को किया जा सकता है।अध्यापक श्री कर्मवीर शर्मा जी ने विद्यार्थियों को समय का पाबंद रहने की शिक्षा दी। स्वास्थ्य विभाग से ए. एन. एम. सुशिला देवी ने छात्राओं को बताया कि व्यक्तिगत सफाई (पर्सनल हाइजीन) से किस तरह स्वास्थ्य को अच्छा रखा जा सकता है व अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है। आंगनबाड़ी से सीमा जी ने पोष्टिक आहार से होने वाले शारीरिक व मानसिक लाभ के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में श्रीमती पिंकी जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि समय का सदुपयोग करते हुए हम शिखर तक पहुंच सकते हैं। मुकेश कुमारी जी ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवालों के जबाव में दीपिका,आरती, दिव्या, मनीषा, सुजाता व पलक ने पुरस्कार जीते। रोल मॉडल डॉ. संजीव कुमारी ने पुरस्कार में विद्यार्थियों को अपने द्वारा लिखित पुस्तक ‘आशाओं की शिखा’ भेंट की। इस अवसर पर अभिभावक, पंच आशा जी सहित अन्य पंचायत सदस्य व स्कूल का स्टाफ मौजूद रहे। Post navigation 2 कमरों के मकान में रहने वाली बुजर्ग महिला को आया 21 लाख रुपये बिजली बिल, तो ढोल और मिठाई लेकर पहुंचीं बिजली दफ्तर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पानीपत में कार्यकताओं की बैठक लेकर भारत जोड़ो रैली की तैयारियों की समीक्षा की