हरियाणा व भूना में नशे का व्यापार धड़ेले से चल रहा है- बजरंग गर्ग
सरकार को व्यापारी मुकेश के हत्यारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए- बजरंग गर्ग
सरकार मुकेश के पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी दे- बजरंग गर्ग 

भूना- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने व्यापारियों की बैठक लेने के उपरांत पत्रकार वार्ता में कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा भूना व्यापारी मुकेश की हत्या करने पर गहरा दुख प्रकट करते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाए।

श्री गर्ग ने कहा कि भूना अपराध का अड्डा बन चुका है। अपराध के कारण काफी व्यापारी भूना से पलायन कर चुके हैं। आज भूना में व्यापारी व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से भयभीत है जबकि अपराधी जब मुकेश पर हमला कर रहे थे पुलिस मौके पर पहुंचने के बावजूद मुकेश को बचाने की बजाएं पुलिस कर्मचारी मौके से फरार होना, यह पुलिस प्रशासन की विफलता का जीता जागता सबूत है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि भूना में खुलेआम नशे का व्यापार चल रहा है जिसके कारण देश का भावी भविष्य युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहा है जबकि पंजाब से लगता हरियाणा के एरिया में ज्यादातर नशे का व्यापार चलने के कारण अपराध को पूरी तरह से बढ़ावा मिल रहा है। हरियाणा आज अपराध व बेरोजगारी के मामले में अव्वल स्थान पर बन चुका है। प्रदेश में हर रोज लूटपाट, हत्या, फिरौती आदि की वारदातें व्यापारी व आम जनता के साथ हो रही है मगर सरकार अपराध को रोकने की बजाएं कुंभकरण की नींद सोई हुई है। सरकार को अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए। जबकि हर चौकी थानों में अपराधों का पूरा रिकॉर्ड होता है पुलिस प्रशासन को अपराधियों को पकड़ कर उन्हें जेलों में डालने का काम करना चाहिए ताकि कोई भी अपराधी हरियाणा में अपराध करने की हिम्मत ही ना कर सके।

बजरंग गर्ग ने कहा कि कोई भी अपराधी किसी भी एरिया में अपराध करता है तो सरकार को उस एरिया के चौकी इंचार्ज व थानेदार की जिम्मेदारी फिक्स करनी चाहिए कि उसके एरिया में अपराध कैसे हुआ अगर सरकार पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी फिक्स करती है तो इससे अपराध पर काफी हद तक अंकुश लगेगा। इस अवसर पर व्यापार मंडल प्रदेश सचिव विनोद सिंगला, अनिल जैन, सुशील कुमार, राम निवास जैन, पवन सिंगला, राधेश्याम, कृष्ण कुमार दनोदा वाले, श्री श्याम परिवार ट्रस्ट के प्रधान सुशील बंसल, तरुण जैन, बलवीर दोलिया, व्यापारी नेता महेंद्र गोयल, निरंजन गोयल आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे।

error: Content is protected !!