कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला का वक्तव्य…….

देश के ग़रीब को महंगाई की आग में झोंका,

किसान का हक़ छीन धन्नासेठों को मुनाफ़े का मौक़ा,

खेती के ख़िलाफ़ मोदी सरकार के षड्यंत्र का खुलासा।

क्रोनोलॉजी समझें👇

▪️केंद्र के पास सेंट्रल पुल में दिसंबर में गेंहू का स्टॉक 6 साल के न्यूनतम स्तर पर है, 19.02 मिलियन टन है।

▪️गेंहू का उत्पादन किसानों ने 2021-22 में पर्याप्त , लगभग 107 मिलियन टन किया।

▪️समर्थन मूल्य पर मोदी सरकार ने गेंहू
2021-22 में 443.43 लाख टन खरीदा था और 2022-23 में मात्र 187.92 लाख टन खरीदा।

किसानों से धन्ना सेठों और जमाखोरों ने कम दाम पर खरीदा ।

▪️इसके बाद गरीब कल्याण व सार्वजनिक वितरण प्रणाली में जो गेंहू 75% और चावल 25% बाँटा जाता था, उसे बदलकर उल्टा यानी, 75% चावल और 25% गेंहू कर दिया गया।

ताकि गरीब अपनी रोटी के लिए गेंहू बाजार से खरीदे और धन्ना सेठ जमाखोर मुनाफ़ा कमाएँ ।

▪️इसका परिणाम यह हुआ कि बाजार में गेंहू और आटे की कीमतें आसमान छू रही हैं।

₹3,000 प्रति क्विंटल से भी अधिक गेंहू और आटा ₹55 से ₹65 किलो तक बिक रहा है।

आवाज़ उठाइये,
ग़रीबों और किसानों को मोदी सरकार के इस रवैये से बचाइये।

You May Have Missed

error: Content is protected !!