शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है पलवल सहित प्रदेश के चार जिलों में मतदान चंडीगढ़, 25 नवंबर। प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने शुक्रवार को तीसरे और अंतिम चरण के पंचायत आम चुनावों में मतदान के दौरान पलवल जिला के गांव धतीर, टहरकी, मीराका सहित कई गांवों के मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर चुनाव ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों तथा वोट डालने आए मतदाताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करें और अपने गांवों की सरकार का बेहतर ढंग से चुनाव करें। इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार, डीएसपी सतेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार जिला में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव करवाया जा रहा है। किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था दिखाई नहीं दी है। आज प्रदेश में तीसरे व अंतिम चरण के तहत चार जिलों क्रमश: पलवल, फरीदाबाद, हिसार व फतेहाबाद में पंच-सरपंच पदों के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं कई गांव के मतदान केंद्रों को चैक किया है और सभी स्थानों पर मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि यह चुनाव उनके गांवों के विकास के लिए है, इसलिए अच्छे उम्मीदवारों का चुनाव करें। अपने दौरे में प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को निष्पक्ष ढंग से चुनाव करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई भी परेशानी सामने आती है, तो तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें। Post navigation डीएलएड/जेबीटी कोर्स को बंद करने का आदेश भाजपा सरकार का तुगलकी फरमान: अभय सिंह चौटाला मुख्यमंत्री ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से केंद्रीय बजट को लेकर की मुलाकात, विशेष पैकेज देने की रखी डिमांड