‘’मेरी मुख्यमंत्री और अधिकारियों से बातचीत हुई है, एक-दो दिन में इसका हल निकल जाएगा’’ स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा ‘इस मसले पर मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लिया है, मानवता के आधार पर मरीजों को हड़ताल से कोई नुक्सान न हो इसका डाक्टर भी ध्यान रखें” हरियाणा में हर व्यक्ति का बनेगा मेडिकल कार्ड, पहले चरण में अंत्योदय परिवारों का हेल्थ चेकअप होगा : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘’आम आदमी पार्टी को अपने लिए नियमित मनो-वैज्ञानिक रखना चाहिए’’ नई दिल्ली, 25 नवम्बर – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने प्रदेश में डॉक्टरों की हड़ताल पर बयान देते हुए कहा कि इस मसले पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने संज्ञान लिया है और उनकी आज ही मुख्यमंत्री और अधिकारियों से बात हुई है। उन्होंने उम्मीद करते हुए कहा कि आगामी एक-दो दिन में इसका हल निकल जाएगा। नई दिल्ली हरियाणा भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सभी डॉक्टरों से आह्वान करते हुए कहा कि ‘’डॉक्टर आंदोलन करें यह उनका अधिकार है, मगर मरीजों को इसका नुक्सान नहीं होना चाहिए और मानवता के आधार पर डाक्टरों को यह देखना चाहिए।“ हर हरियाणवी का होगा मेडिकल चेकअप, ई-उपचार से जुड़ेंगे डिजिटल कार्ड : अनिल विज हरियाणा में शुरू होने जा रहे स्वास्थ्य सर्वेक्षण पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम हर हरियाणवी का मेडिकल चेकअप करना चाहते हैं और हमें पता होना चाहिए कि हमारे प्रदेश में भिन्न- भिन्न बीमारियों के कितने मरीज है और इस कवायद को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। पहले चरण में अंत्योदय परिवारों का चेकअप किया जाएगा। उनका पूरा मेडिकल चेकअप, टेस्ट, ब्लड सेंपल लिए जाएंगे। हम अपनी प्रयोगशालाओं को भी सक्षम बना रहे हैं और लोगों को डिजिटल कार्ड दिए जाएंगे। ये कार्ड ई-उपचार सिस्टम से जुड़े होंगे। उन्होंने कहा कि मरीज हरियाणा के किसी भी अस्पताल में जाएंगे तो ई- उपचार के जरिए उन्हें मेडिकल सुविधा अस्पताल में मिलेगी। अभी मेडिकल कालेज व पीएचसी को ई-उपचार से जोड़ने के लिए मैनें कहा है। अभी हमारे प्रदेश में 55 अस्पताल ई-उपचार से जुड़े हुए हैं और डाक्टरों को ई-उपचार के जरिए मरीज की पूरी मेडिकल हिस्ट्री कंप्यूटर पर उपलब्ध होगी जिससे डाक्टरों को मरीज के बार-बार टेस्ट नहीं कराने पड़ेंगे। इससे मरीज को बहुत ज्यादा लाभ होने वाला है और हरियाणा प्रदेश का पहला राज्य है जो यह कदम उठा रहा है। चुनावी हार से आम आदमी पार्टी के सभी नेता डिम्प्रेशन का शिकार : विज गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व गोवा चुनावों में जो हार हुई है और हिमाचल प्रदेश, गुजरात व दिल्ली में होने जा रही है, उससे इनके सारे नेता डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं और डिप्रेशन के मरीज को अपने साए से भी डर लगता है। हर समय उन्हें लगता है कि उन पर कोई हमला कर देगा। श्री विज ने आम आदमी पार्टी को सलाह दी कि उन्हें स्वयं को मनो वैज्ञानिक को दिखाना चहिए और नियमित मनो वैज्ञानिक रख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार तो बिना वजह चंडीगढ़ का मुद्दा उठा रही है और चंडीगढ़ पर हरियाणा व पंजाब का बराबर का हक हैं। जब तक हमें एसवाईएल का पानी और हिंदी भाषी क्षेत्र, जो अवार्ड हुए हैं, उसके मुताबिक नहीं मिल जाते तब तक हम चंडीगढ़ में डटे हुए हैं और कोई हमें हिला नहीं सकता। पंजाब में हो रहे जघन्य अपराधों पर विज ने कहा ‘’पंजाब सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए’’ पंजाब में आप आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के अधीन लगातार बढ़ रहे जघन्य अपराधों एवं पंजाब के बिगड़ते माहौल पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम इससे चिंतित है और इसका असर हरियाणा में ना पड़े, इसके लिए हमने कई कदम उठाए है। पंजाब में वह आप पार्टी को कहना चाहेंगे कि दिल्ली में तो वह पहले यह कह कर छूट जाते थे कि पुलिस हमारे पास नहीं, मगर पंजाब में तो सब कुछ इनके पास है। पंजाब में जघन्य अपराध हो रहे हैं और पंजाब सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए। Post navigation 28 नवंबर को होगा प्रतिबंधित अवकाश डीएलएड/जेबीटी कोर्स को बंद करने का आदेश भाजपा सरकार का तुगलकी फरमान: अभय सिंह चौटाला