हांसी ,12 नवम्बर । मनमोहन शर्मा 

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का तीन दिवसीय 16वां राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन रविवार से कुरुक्षेत्र में शुरू हो रहा है। सम्मेलन में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से एफिलिएटेड विभागीय यूनियन एवं एसोसिएशन और सकसं की जिला एवं ब्लॉक कमेटियों से चुने हुए करीब पांच सौ प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा झंडा फहरा कर 16वें राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व महासचिव सतीश सेठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन के प्रथम सत्र में आयोजित खुले अधिवेशन का उद्घाटन ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन के महासचिव व ट्रेड यूनियन इंटरनेशनल (पब्लिक सर्विस एंड एलाइड) के डिप्टी जरनल सेकेट्री का.ए.श्री कुमार करेंगे। खुले अधिवेशन एवं उद्घाटन सत्र को सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्ज के महासचिव का.जय भगवान, अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष मा. बलबीर सिंह व स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राज्य प्रधान विनोद गिल बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दूसरे दिन 14 नवंबर को कामकाजी महिलाओं के मुद्दों पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा। जिसको इन्द्रानी मजूमदार, रिटायर्ड सिनियर फैलो ऑफ सेंटर फोर वूमेन स्टडीज,नई दिल्ली व सेंटर ऑफ इंडियन्ज ट्रेड यूनियन की राज्य अध्यक्ष सुरेखा संबोधित करेंगे।

सम्मेलन में होगा राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान 

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने बताया कि रविवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय सम्मेलन में पुरानी पेंशन व छंटनीग्रस्त कर्मियों की बहाली, हरियाणा कौशल रोजगार निगम भंग कर सभी प्रकार के कच्चे कर्मियों को पक्का करने की पालिसी बनाने, कच्चे कर्मियों को पक्का होने तक समान काम,समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने,जन सेवाओं के निजीकरण पर रोक लगाने, लिपिक का वेतन 35400 करने, ग्रुप डी से ग्रुप सी में पदोन्नति कोटा बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने और पदोन्नति में लगाई गई पांच साल की शर्त को घटाकर 2 वर्ष करने , खाली पड़े लाखों पदों को भरते हुए बेरोजगारों को रोजगार देने, नेशनल एजुकेशन पालिसी, बिजली संशोधन बिल 2022 व लेबर कोड्स को रद्द करने, लोकतांत्रिक एवं ट्रेंड यूनियन अधिकारों पर किए जा रहे हमलों को बंद करने, आंदोलन के चलते कैथल के शिक्षक पर दर्ज राजद्रोह के मुकदमे वापस लेने, निलंबित किए गए डिप्लोमा वैटरनरी एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष व अन्य तीन नेताओं को बहाल करने और बातचीत के द्वारा मांगों का समाधान कर आंदोलन को समाप्त करने आदि मांगों पर सरकार के रवैए की विस्तृत समीक्षा की जाएगी और आंदोलन की कार्यनीति तैयार की जाएगी। जिसका अंतिम सत्र में मंगलवार को ऐलान किया जाएगा।

error: Content is protected !!