कहा- कांग्रेस को मिला 36 बिरादरी का भरपूर प्यार और समर्थन

2024 में कांग्रेसी को विकल्प के तौर पर देख रही है जनता

6 नवंबर, चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आदमपुर उपचुनाव के नतीजे का स्वागत किया है। हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस ने मुद्दों के आधार पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ा और पार्टी को 36 बिरादरी का भरपूर प्यार व समर्थन हासिल हुआ। हुड्डा ने सभी का धन्यवाद किया है।

उन्होंने कहा कि लगभग 52000 वोटर्स ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया और सिर्फ वोट काटने के लिए चुनाव लड़ने वाली सभी पार्टियों को जनता ने पूरी तरह नकार दिया।

हुड्डा ने कहा कि इन नतीजों से यह भी स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस हरियाणा के प्रत्येक क्षेत्र में मजबूत है। पूरी सरकार, बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन, सरकारी मशीनरी व अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा की मदद करने वाली पार्टियों के साथ होने के बावजूद कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी।

इन नतीजों से स्पष्ट है कि जनता कांग्रेस को विकल्प के तौर पर देख रही है और 2024 में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

error: Content is protected !!