-सीएम मनोहर लाल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, विधायक सुधीर सिंगला का जताया आभार

गुरुग्राम। सीएम विंडो गुरुग्राम के एमिनेंट सदस्य अमित गोयल को उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल सलाहकार समिति में सदस्य नियुक्त किया गया है। अपनी इस नियुक्ति पर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, और गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला का विशेष आभार व्यक्त किया है।

अमित गोयल ने कहा कि वे पार्टी में अपने काम को बिना किसी पद की लालसा के पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करते हैं। भारतीय जनता पार्टी हर कार्यकर्ता को समय पर उसकी मेहनत का पुरस्कार जरूर देती है। पार्टी में अनुशासन और मेहनत, ईमानदारी ही आगे बढऩे के रास्ते हैं। उन्होंने कहा कि उन पर जो विश्वास जताया गया है, उस पर वे खरे उतरेंगे। रेलवे में जो भी समस्याएं यात्रियों को आती हैं, उनको संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाकर उनका निराकरण कराना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा।

उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत पूरे मंत्रालय का इस बात के लिए भी आभार जताया कि गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का निर्णय लिया गया है। ऐसा समय की भी जरूरत है। गुरुग्राम रेलवे स्टेशन अब एक बड़ा प्लेटफार्म हो गया है। यहां से लाखों लोग ट्रेनों के माध्यम से छोटी-लंबी दूर की यात्रा तय करते हैं। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम का रेलवे स्टेशन भी इसी तरह से विकसित होना जरूरी भी है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को संवारने, सुधारने में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सहयोग से विधायक सुधीर सिंगला लगातार प्रयासरत रहते हैं। इसमें कोई दोराय नहीं कि पिछले आठ साल में गुरुग्राम की सूरत बदली है। यहां के विकास कार्यों में सबसे अहम यहां के यातायात के लिए सड़कें, फ्लाईओवर, अंडरपास आदि का निर्माण है। ऐसे ही अनेक प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।

error: Content is protected !!