-कमलेश भारतीय

मैंने खुद तय नहीं किया भव्य का टिकट । भाजपा ने तय किया क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी यह चाहते हैं कि युवा देश में युवा ही आगे आयें !

याद रहे कि कुलदीप बिश्नोई खुद 29 साल के थे जब चौ भजनलाल उन्हें उपचुनाव में लाये थे ! अब इतिहास ने फिर पलटी मारी है । अब भव्य को कुलदीप बिश्नोई ने उतारा है ।

-आप कैसे वनवास और उपेक्षा की बात कर रहे हैं ?
-हम तो चौबीस साल से विपक्ष में ही थे । हजकां के भी विपक्ष में ही रहे । सन् 19996 के बाद से वनवास मिला है आदमपुर को । इसलिए फैसला किया भाजपा में जाने का !

-यह आरोप है आप पर कि कभी विधानसभा में आवाज नही उठाई आदमपुर की !
-ढंढूर के आसपास के पांच गांवों को मालिकाना हक दिलाने की आवाज उठाई और यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मान चुके हैं । बालसभंद के सरकारी काॅलेज के लिए सरकारी जमीन खाली करवाने की बात उठाई ।

-सतेंद्र का आरोप है कि आपने बागड़ी गादड़ी वाले मुद्दे पर कुछ नहीं कहा ।
-सतेंद्र मिली जुली पालिटिक्स करता है । इसी तरह जयप्रकाश की भाषा अभद्र है ।

-किस मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हो ?
-न अपने न भव्य की चौधराहट के लिए । बस आदमपुर के विकास के लिए ।

error: Content is protected !!