लगभग 6,660 करोड़ रुपये लागत की चार परियोजनाओं का होगा उद्घाटन व शिलान्यास-मुख्यमंत्री

नई दिल्ली, 26 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आगामी 27 फरवरी वीरवार को फरीदाबाद में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के कर-कमलों से हरियाणा को चार बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने यह जानकारी आज यहां नई दिल्ली में वर्तमान राज्य सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयेाजित प्रैस वार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के कर कमलों से लगभग 6,660 करोड़ रुपये लागत की चार परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास होगा। इस परियेाजनाओं में लगभग 5,600 करोड़ रुपये लागत की हरियाणा ऑरबिटल रेल कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा। इसी प्रकार, बड़ी (गन्नौर) जिला सोनीपत में बने लगभग 590 करोड़ रुपये लागत के रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का उद्घाटन होगा तो वहीं, लगभग 315 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से रोहतक में बने देश के पहले सबसे लम्बे एलिवेटिड रेलवे ट्रैक का लोकार्पण किया जाएगा। ऐसे ही, लगभग 106 करोड़ रुपये की लागत के हरियाणा पुलिस आवास परिसर, भौंडसी का उद्घाटन किया जाएगा।

लगभग 6,660 करोड़ रुपये की हरियाणा ऑरबिटल रेल कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास

हरियाणा ऑरबिटल रेल कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत पलवल से सोनीपत तक लगभग 121 किलोमीटर लम्बी दोहरी रेल लाइन बिछाई जाएगी, जो दिल्ली को बाइपास करेगी। इससे दिल्ली से शुरू होकर हरियाणा से गुजरने वाले सभी रेल मार्ग आपस में जुड़ जाएंगे। इससे दिल्ली का यातायात भार कम होगा और प्रदूषण में भी कमी आएगी। यह रेल कॉरीडोर गुरूग्राम से चण्डीगढ तक शताब्दी जैसी रेलगाडियां चलाने में सक्षम बनाएगा। इस कॉरीडोर से इसके साथ लगते क्षेत्रों की कनैक्टिवविटी बढ जाएगी जिससे वहां उद्योग व लाजिस्टिक्स के नए केन्द्र स्थापित होंगें और पंचग्राम योजना को सिरे चढाने में यह कॉरीडोर अहम योगदान देगा।

श्री मनोहर लाल ने बताया कि देशभर में 75 वंदे भारत रेलगाडियों को चलाने के तहत चार वंदे भारत रेलगाडियां चल चुकी हैं जिसमें से दो हरियाणा में होकर जाती है अर्थात एक दिल्ली से कटरा और दूसरी हाल ही में शुरू की गई अम्ब-अंदौरा से नई दिल्ली के लिए चलाई गई है। इन दोनों ही रेलगाडियों से हरियाणा को लाभ मिल रहा है और यह 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से चलती हैं।

लगभग 590 करोड़ रुपये के रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का उदघाटन

रेल कोच नवीनीकरण कारखाने की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कारखाने का शिलान्यास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों से गत 9 अक्तूबर, 2018 को किया गया था। इसकी वार्षिक क्षमता 250 एल.एच.बी. कोचों के नवीनीकरण की है। इस कारखाने की स्थापना से इसके आसपास के क्षेत्र में इसकी सहायक औद्योगिक इकाईयां लगेंगी जिससे औद्योगिकीकरण को बढावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

लगभग 315 करोड़ 40 लाख रुपये की एलिवेटिड ट्रैक परियोजना का लोकार्पण

एलिवेटिड ट्रैक परियोजना के संबंध में मुख्यमंत्री ने बताया कि रोहतक में लगभग 5 किलोमीटर लम्बी एलिवेटिड ट्रैक परियोजना से रोहतक शहर में यातायात जाम से मुक्ति मिल गई है। यह ट्रैक शहर की 4 व्यस्त रेलवे क्रासिंग के ऊपर से गुजरेगा। रोहतक में बनने वाला यह पहला ट्रैक होगा। इसके बाद जींद, कुरूक्षेत्र और कैथल में भी इस प्रकार के ट्रैक बनाए जाएंगें।

लगभग 106 करोड़ रुपये की हरियाणा पुलिस आवास परिसर, भौंडसी परियोजना का उदघाटन

हरियाणा पुलिस आवास परिसर, भौंडसी के बारे में जानकारी देते हुए श्री मनोहर लाल ने बताया कि लगभग 106 करोड़ रुपये की लागत से बने इस परिसर के निर्माण से पुलिसकर्मियों को आवास सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें 18 एकड़ में 576 मकान बनाए गए हैं। इसी दिशा में राज्य सरकार ने पुलिस हाऊसिंग कॉर्पाेरेशन को हडको के माध्यम से 1,050 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड प्रदान करने का फैसला लिया है। इससे पहले भी, कॉर्पाेरेशन को 550 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है जिससे जिला पुलिस लाईनों में 3,060 घरों का निर्माण विभिन्न स्तर पर जारी है।

मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार की गई पुस्तिका ‘‘आठ साल राख्या ख्याल’’ का किया विमोचन

इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वर्तमान राज्य सरकार की आठ साल की उपलब्धियों पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा तैयार की गई पुस्तिका ‘‘आठ साल राख्या ख्याल’’ का विमोचन भी किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के महानिदेशक श्री अमित अग्रवाल ने बताया कि हालांकि राज्य सरकार की उपलब्धियां बहुत हैं लेकिन विभाग ने इस पुस्तिका में सरकार की मुख्य-मुख्य उपलब्धियों की जानकारी दी है। इस पुस्तिका में टैगलाईन ‘‘सुशासन ही आधार-डबल इंजन हरियाणा सरकार’’ दी गई है।

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक श्री अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर श्री राज नेहरू सहित विभागों के अन्य अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!