गुरुग्राम, 18 अक्तूबर । शिवसेना शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ बीजेपी के साथ सत्ता हासिल करने के बाद महाराष्ट्र में उद्धव गुट के ज्यादातर लोगों को अपने साथ ले चुकी है। हाल ही में पंचायत चुनावों के परिणाम भी शिंदे गुट के पक्ष में रहे। शिंदे गुट ने अब पूरे देश मे विस्तार करना शुरू कर दिया है। कल उत्तर भारत के 10 राज्यो के प्रदेश प्रमुखों की घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुलाब चंद दुबे ने की जाहिर है कि ये राज्यप्रमुख 10 राज्यो में पुराने और नए शिवसैनिक जोड़ कर शिंदे गुट की ताकत को बढ़ाएंगे। इसी कड़ी में पुराने शिवसैनिक ओर कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता ऋतुराज को हरियाणा में युवा प्रमुख बना कर उतारा गया है। ऋतुराज हरियाणा में कट्टर हिंदुत्व का चेहरा है चाहे पाकिस्तानी कलाकारो का मुद्दा हो या नवरात्रि में अवैध मिट की दुकानों का मामला या फिर अवैध मस्जिद ओर खुले में नमाज का ऋतुराज अग्रणीय रहे है। कोविड काल मे हरियाणा में फसे हज़ारो मराठी लोगो को बसों द्वारा महाराष्ट्र भेजना हो ऑक्सीजन प्रबंधन हो या कोविड 2 में सेकड़ो कोविड शवो का अंतिम संस्कार करके समाज के सामने एक मिसाल कायम कर चुके है। गुरुग्राम से एनसीपी के विधायकों को रेस्क्यू करके महाविकास अघाड़ी सरकार को बना कर अपनी ताकत भी पूरे देश को दिखा चुके है। ऐसे में एक प्रभावशाली सामाजिक कार्यकर्ता को हरियाणा में ताकत दे कर शिंदे गुट ने अपने इरादे जाहिर कर दिए है कि वो अब सिर्फ महाराष्ट्र ही नही शिवसेना को देश के कोने कोने तक ले कर जाएंगे और ऋतुराज जैसे लोगो को जोड़ कर शिवसेना की छवि को भी बदल देंगे। Post navigation हरियाणा की बेटी ने लंदन में आर्ट शो “द इक्लेक्टिक मेलांगे ” का भारत सरकार की तरफ से आयोजन किया हरियाणा ने पालम विहार को जोड़ने वाली मेट्रो विस्तार परियोजना के लिए अंतिम डीपीआर को मंजूरी दी