-कमलेश भारतीय आज भाजपा कार्यालय में जिला प्रभारी व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर मीडिया से रूबरू थे । जैसे ही राम रहीम की रिहाई का चुनाव कनेक्शन संबंधी सवाल पूछा गये वैसे ही वह असहज हो गये और चलते चलते बोले कि यह कोर्ट का अधिकार क्षेत्र है , हमारा नहीं ! इसके अतिरिक्त अपने संबोधन में ज्यादा समय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा ही निशाने पर रहे । इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा, आईटी प्रकोष्ठ के अरविंद सैनी और नरेंद्र गर्ग मौजूद रहे ! मनीष ग्रोवर ने भव्य बिश्नोई की सराहना करते कहा कि भव्य पढ़ा लिखा और राजनीतिक परिवार से युवा नेता है । उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम किया । अब भी चुनाव आचार संहिता ने विवश कर रखा है , इसके बाद किसानों को मुआवजा दिया जायेगा । इसके विपरीत भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों की जमीन औने पौने दामों पर खरीदकर रीयल एस्टेट वालों को दे दी ! युवा सड़क पर नहीं बल्कि खेलो इंडिया के लिए पदक के लिये दौड़ रहा है ! दलितों के हितों पर बोले कि हुड्डा के शासनकाल में मिर्चपुर व गोहाना कांड लोग भूले नहीं हैं । चौ भजनलाल की सराहना करते मनीष ग्रोवर ने कहा कि वे तो आदमपुर , फरीदाबाद और चुनाव में भी जीते जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से हार गये ! हिसार से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह क्या चुनाव प्रचार के लिए आयेंगे ? इस पर ग्रोवर ने कहा कि बिल्कुल, सभी नेता प्रचार में नजर आएंगे आपको । आप द्वारा शिक्षा को मुद्दा बनाने व कांग्रेस द्वारा स्कूलों को बंद करने के सवाल पर उन्होंने पंजाब व दिल्ली के स्कूलों की आलोचना शुरू कर दी लेकिन यह नहीं बता पाये कि क्या इन राज्यों ने भी स्कूल बंद किये हैं ? सबके अंत में जब राम रहीम की रिहाई का सवाल आया तो वे उठ कर चलने लगे और इतना ही कहा कि यह कोर्ट का अधिकार क्षेत्र है , इसका चुनाव से कोई लेना देना नहीं ! इस तरह यह मीडिया रूबरू संपन्न हो गया ! Post navigation राजनीति की गंगा कितनी शुद्ध ? भव्य को एक लाख वोट पार करवाने का लक्ष्य लेकर भाजपा ने विपक्ष को सकते में डाला