उकलाना सिटी ( ईश्वर धर्रा ) सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल का मानना है कि आदमपुर में हाईकमान टिकट देने से पहले उन सभी फैक्टर को देखेगा जो कि जीत के लिए आवश्यक होते हैं और देखते हैं आदमपुर से टिकट कुलदीप बिश्नोई को मिलती हैं या अन्य किसी और कार्यकर्ता को। सुनीता शनिवार को भाजपा के वर्तमान नेता श्रीनिवास गोयल के निवास स्थान पर पत्रकारों को संबोधित कर रही थी।उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद अशोक तंवर संभवतः सिरसा से लोकसभा की टिकट के चक्कर में केजरीवाल के साथ जुड़े हैं परन्तु मैं किसी त़ंवर से भयभीत नहीं हूं । सुनीता ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की विकास नीतियों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आज चहुंमुखी विकास को लेकर हर रोज नए नए उदाहरण बन रहे हैं। भाजपा सरकार के कामों की विदेशों तक में चर्चा होती हैं। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, निगरानी समिति के संयोजक रामफल नैन, बहादुर सिंह, डॉ. मांगे राम दिनोदिया, वासुदेव शर्मा, आनंद जैन, मांगे राम बिश्नोई , मीना शर्मा, रामकेलाश कड़वासरा के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा भी की। Post navigation 9 किले जमीन की मालकिन पेंशन बनवाने जन संवाद कार्यक्रम में पहुंची तो मुख्यमंत्री बोले- सिर्फ पात्र को मिलेगा पेंशन का लाभ देश में बढ़ रहे नशे को खत्म करना हमारे जीवन का मुख्य मकसद : गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां