कैंसर पीड़ित महिला की जयहिंद से फरियाद पेंशन बनवाई जाएं

रौनक शर्मा

गोहाना — बीते शुक्रवार को नवीन जयहिंद गोहाना पहुँचे जयहिंद ने बातचीत करते हुए बताया कि दादा दुलीचंद की बारात निकालने के बाद सरकार ने प्रदेश के अलग अलग जिलों के लिए एक सरकारी न. जारी किया हुआ हैं सरकार द्वारा सोनीपत के लिए 9518276044 फोन न. जारी किया हुआ हैं यदि कोई इस सरकारी न. के माध्यम से बुजर्गो की पेंशन नही बनाता हैं तो फिर पीड़ित बुजर्ग दादा दुलीचंद द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन न. 7027811811 पर कॉल करे ताकि बुजर्ग की पेंशन बनवाई जा सके

जयहिंद ने बताया कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार 1 लाख 75 हजार लोगों की पेंशन टेक्निकल गड़बड़ी के कारण रोकी गई हैं वही फैमिली आईडी में गड़बड़ी के कारण 1 लाख 4 हजार 655 लोगो की पेंशन रोकी गई हैं 14 हजार 691 लोग ऐसे हैं जो जिंदा हैं लेकिन उन्हें विभाग द्वारा मृत घोषित कर दिया हैं इसके अलावा 18 हजार विधवा महिलाओं के पति जिंदा दिखा दिए गए हैं लाडली भत्ता योजना पेंशन में 2044 की प्रदेश में पेंशन काट दी गई इस तरह प्रदेश में पेंशन के नाम पर घोटाला हो रहा हैं

जयहिंद के पास बैठी एक बुजर्ग महिला ने बताया कि उसका नाम राजवंती हैं और वह गोहाना की निवासी हैं और वह कैंसर से पीड़ित हैं उंसके पति मजदूरी करते हैं और फैमिली आईडी के नाम पर उंसकी पेंशन भी काट दी गई हैं पीड़ित महिला ने नवीन जयहिंद से पेंशन बनवाने की फिरयाद की

जयहिंद ने सरकार से दिवाली तक सबकी पेंशन बनवाने की बात कही ताकि किसी की दिवाली काली ना हो अगर दिवाली तक मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी बुजर्ग जिनकी पैंशन काटी गई हैं अगर उनकी पैंशन दोबारा से बहाल के दी तो मुख्यमंत्री को दिवाली पर मिठाई खिलाएंगे नही तो फिर दिवाली पर गोसे (उपले) भेट करेगे क्योंकि जब प्रदेश की जनता की दिवाली काली होगी तो प्रदेश के मुख्यमंत्री की दिवाली कैसे अच्छी हो सकती है

जनता इन विधायको, सांसदों व मंत्रियों से रावण का पुतला न जलवाए – जयहिंद

जयहिन्द ने बताया कि दशहरा आने वाला है। जयहिन्द ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता इन विधायकों, सांसदों व मंत्रियों से रावण का पुतला न जलवाए। इन नेताओं को बिल्कुल रावण का पुतला जलाने का अधिकार नही हैं क्योंकि रावण ने अपनी प्रजा को स्वर्ण की लंका दी थी, ओर ये भृष्टाचरी नेता अपनी प्रजा को न तो पेंशन दिलवा सकते, न ही बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलवा सकते ओर न ही बेसहारा लोगो को रहने के लिए घर दे सकते। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि रावण तो बहुत ही चरित्रवान व्यक्ति था लेकिन ये सब नेता तो चरित्रहीन है। रावण को जलाने का हक सिर्फ उसी व्यक्ति को होना चाहिए जिसका राम जैसा चरित्र हो। क्योंकि रावण बुद्धिमान होने के साथ साथ वेदों का ज्ञाता था, शिव जी का सबसे बड़ा भगत था ओर सबसे बड़ा तपस्वी था।

जयहिन्द ने कहा अगर ये नेता रावण को जलाना चाहते है तो हाथ मे गंगाजल लेकर कसम खाए की हम भृष्टाचरी नही है और न ही कभी जिंदगी में बेईमानी की है। हरियाणा में कंस का राज चल रहा है।

चौधरी देवीलाल के नाम पर उनके वंशज सिर्फ वोट लेने तक सीमित – जयहिंद

नवीन जयहिंद ने चौधरी देवीलाल को सदी का महानायक की संज्ञा दी वही चौधरी देवीलाल के नाम पर वोट बटोरने वाले उनके वंशजो पर कटाक्ष किया। जयहिंद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आज स्वर्ग में ताऊ देवीलाल की आत्मा रो रही हैं, क्योकि प्रदेश की जनता पेंशन के नाम पर दुखी हैं। पेंशन के लिए बड़े बुजर्गो को फैमिली आईडी के नाम पर जिंदा बुजर्गो को मृत दिखाया जा रहा हैं और विधवा महिलाओं के पति को जिंदा दिखा कर उनकी पेंशन काटी जा रही हैं। इसके साथ ही विकलांग व्यक्तियो को बिल्कुल फिट दिखाकर उनकी पेंशन काटी जा रही है।

नवीन जयहिन्द ने बताया कि चौधरी देवीलाल के वंशज देवीलाल के नाम पर जनता से वोट तो ले ही रहे हैं साथ ही गठबन्धन में शामिल होकर नोट भी लूट रहे हैं जबकि बुजर्ग पेंशन के लिए धक्के खा रहे हैं

error: Content is protected !!