–कमलेश भारतीय बेटियों को पढ़ाने के साथ साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करना जरूरी है । यह कहना है हिसार मंडल की मंडलायुक्त गीता भारती का ! अभी कुछ समय पहले ही उन्होंने यह कार्यभार संभाला है । मूल रूप से किरड़ान (जिला फतेहाबाद) निवासी गीता भारती की पढ़ाई लिखाई हिसार में हुई क्योंकि इनके पिता सिंचाई विभाग में हिसार में ही कार्यरत थे । -मैट्रिक कहां से ?-जाट हाई स्कूल , हिसार । -ग्रैजुएशन ?-गवर्नमेंट काॅलेज, हिसार से और एम ए राजनीतिशास्त्र भी इसी काॅलेज से ! मंडलायुक्त गीता भारती -कोई और पढ़ाई?-एल एल वी की लेकिन नौकरी के दौरान । -सिविल सर्विस में आने का विचार कैसे आया ?-हमारे समय में हिसार की बेटी सुरीला राजन् आईएएस चुनी गयी थीं । बस । उन्हीं से प्रेरणा मिली कि मैं भी ऐसी ही बनूं ! वैसे मेरे पिता जी मेडिकल करवा कर डाॅक्टर बनाने के इच्छुक थे ! पर मैंने बदल लिया इरादा ! -कब आये आप सिविल सर्विस में ?-सन् 1992 में । -कहां कहां रहीं आप ?-पहली पोस्टिंग अम्बाला में एसडीएम के तौर पर । फिर कैथल , सिवानी , पंचकूला , हिसार और सिरसा में । करनाल व होडल भी रही । यमुनानगर व करनाल में एडीसी । फिर सचिवालय , चंडीगढ़ में अनेक विभागों में । अब हिसार मे मंडलायुक्त के पद पर ! -क्या कोई और जाॅब भी की ?-सिविल सर्विस में आने से पहले एक साल स्कूल में लैक्चरर रही । -महिलाओं की स्थिति पर क्या कहेंगीं?-बेटियों को पढ़ाना जितना जरूरी है , उससे भी ज्यादा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है ! नारी में इतनी सामर्थ्य है कि जिसे अवसर मिला , उसी ने आसमान छू लिया ! -कोई पुरस्कार /सम्मान ?-प्रशासन की ओर से समय समय पर अनेक प्रशंसापत्र मिलते रहे ! -क्या क्या शौक हैं आपके ?-कुछ कुछ अपनी प्यारी सी यादें लिखती रहती हूं । धार्मिक व प्राकृतिक स्थानों पर घूमने का व संगीत सुनने का शौक है !-परिवार के बारे में कुछ बताइए ? -पति डाॅ महेंद्र सिंह एसएमओ पद से सेवानिवृत्त । इन दिनों कंसल्टेंट हैं । बेटी रिजुल एल एल एम और बेटा भी टैक कम्प्यूटर कर रहा है पटियाला के थापर इंजीनियरिंग संस्थान से । -लक्ष्य ?-सरकारी सेवा के साथ साथ समाजसेवा करती रहूं ।-हमारी शुभकामनाएं गीता भारती को ! Post navigation ताश के बावन पत्ते और कांग्रेस के कितने अध्यक्ष ,,,? दुनिया बुरे लोगों की हिंसा से नहीं, बल्कि अच्छे लोगों की चुप्पी से पीड़ित है