रौनक शर्मा

पानीपत – नवीन जयहिंद सरकार द्वारा बुजर्गो की पेंशन काटने के मामले में पानीपत पहुँचे ओर सरकार और उनकी सहयोगी पार्टी पर जमकर प्रहार किया

जयहिंद ने सरकार द्वारा बुजर्गो की काटी गई पेंशन दोबारा जल्द से जल्द बनाने की बात दोहराई ओर पानीपत के बुजर्गो के लिए सरकार का सरकारी न जारी किया और कहा कि यदि सरकार द्वारा उनकी पेंशन नही बनाई जाती तो सरकार के फूफा दुलीचंद के फोन न 7027811811 पर कॉल करने की अपील की ताकि सभी बुजर्गो की पेंशन बनवाई जा सके

शिक्षा मंत्री नर्सरी का टेस्ट भी पास कर दे तो में करुगा जय जयकार – नवीन जयहिंद

नवीन जयहिंद ने सरकार के मंत्रियो को घेर लिया और खूब कटाक्ष किए जयहिंद ने अबकी बार पानीपत में प्रदेश के शिक्षा मंत्री के ऊपर खूब बाण चलाए जयहिन्द ने शिक्षा मंत्री को 10वी पास बताया जयहिंद ने शिक्षा मंत्री की शिक्षा पर ही सवाल उठा दिए

जयहिंद ने कहा कि यदि शिक्षा मंत्री नर्सरी के बच्चे द्वारा स्कूल में ली जाने वाली दाखिला प्रक्रिया के टेस्ट को भी पास कर देंगे तो वे उनकी पूरे प्रदेश में जय जयकार करेगे

दशहरे पर रावण नही सरकार के पुतले फुके जनता – जयहिंद

नवीन जयहिंद ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता को रावण दहन बंद करके सरकार के पुतले फूंकने शुरू कर देने चाहिए रावण तो बहुत बुद्धिमान ओर ज्ञानी था जो वेदों का ज्ञाता था उनका पुतला क्यो फूंका जा रहा हैं अगर जनता को पुतला फूंकना हैं तो दशहरे पर सरकार के मंत्रियों, विधायको के पुतले फूंकने चाहिए इन नेताओं से रावण का पुतला फूंकने की बजाए विद्यार्थी शिक्षा मंत्री का पुतला फुके किसान कृषिमंत्री का पुतला फुके, अपराधियो का शिकार हो चुके पीड़ित लोग गृहमंत्री का पुतला फुके, बेरोजगार लोग सारी की सारी सरकार का पुतला दहन करे

देवीलाल की आत्मा पेंशन के लिए बुजर्गो को परेशान देखकर दुःख से पीड़ित हैं – जयहिंद

जयहिंद ने सरकार में साँझीदार देवीलाल के वंशजो की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए और देवीलाल के वंशजो पर देवीलाल के नाम पर वोट ओर नोट लूटने वाले बता दिया जो प्रदेश की गठबंधन सरकार में होकर भी बुजर्गो को पेंशन के नाम पर परेशान कर रहे हैं और विपक्ष वाले वंशज रैलियां कर रहे हैं क्या रैली करने से देवीलाल द्वारा लागू की गई बुजर्गो की पैंशन की टेंशन खत्म हो जाएगी अभय सिंह चौटाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देवीलाल के नाम पर रैली करने वाले लोगो को सरकार का विरोध करना चाहिए क्योंकि जो सत्ता में सरकार होती हैं उनका काम जनता के लिए कार्य करना होता हैं और विपक्ष का काम सरकार का विरोध करना होता हैं

error: Content is protected !!