कनाडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में आयोजित प्रदर्शनी में लोगों को खूब भा गई 18 मंजिला मंदिर की विवरणिका।
18 मंजिला मंदिर के बारे में जानने को उत्सुक दिखे कनाडा के लोग।

कुरुक्षेत्र, 20 सितंबर : कनाडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के दौरान कुरुक्षेत्र का 18 मंजिला मंदिर भी खूब आकर्षण का केंद्र रहा। महोत्सव के दौरान आयोजित प्रदर्शनी में 18 मंजिला मंदिर की पुस्तक को काफी लोगों ने पसंद किया व महोत्सव के दौरान लगाए गए 18 मंजिला मंदिर के पोस्टर देखने के लिए भीड़ हो गई। वहीं लोगों में उत्सुकता देखी गई कि आखिर 18 मंजिला ज्ञान मंदिर कैसा बनेगा।

श्री ब्रह्मपुरी क्षेत्र आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि श्री ब्रह्मपुरी क्षेत्र आश्रम ट्रस्ट के तत्वावधान में ब्रह्मसरोवर के किनारे निर्माणाधीन ज्ञान मंदिर के प्रतिनिधियों द्वारा कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सहयोग से कनाडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कनाडा में बसे भारतीय मूल के निवासियों को इस सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई एवं आभार व्यक्त किया और भारत के सनातन धर्म की पहचान गीता एवं उस की जन्मस्थली कुरुक्षेत्र के बारे में तथा स्वामी चिरंजीपुरी महाराज के अथक प्रयास से निर्माणाधीन ज्ञान मंदिर की विशेषताएं विवरणिका के माध्यम से वितरित की गई।

गोयल ने कहा कि ज्ञान मंदिर भारत ही नही दुनिया का दार्शनिक मंदिर बनने जा रहा है। इस मंदिर के निर्माण कार्य को गति दी जा रही है। अब रात्रि को लाईटों के चलते कई किलोमीटर दूर से मंदिर के दर्शन होने लगे हैं। कनाडा में मंदिर के प्रचार प्रसार में केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी, सुरेश तायल पानीपत का विशेष सहयोग रहा। वहीं मंदिर के कार्य को मेयर ब्रैम्पटन पैट्रिक ब्राउन, मेयर मिसिसॉगा सुश्री बोनी क्रॉम्बे, एमपीपी मिसिसॉगा दीपक आनंद, एमपीपी ब्रैम्पटन ग्राहम मैक ग्रेगोर, चार्माइन विलम्स, ओंटारियो की महिला सामाजिक और आर्थिक अपारदर्शिता की सहयोगी मंत्री, सांसद स्कारबोरो शॉन चेन, हरजीत सिंह वैज्ञानिक ब्रुनेल ने खूब सराहा।

इस मौके पर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, स्वामी अद्वैतानंद, स्वामी संपूर्णानंद सरस्वती, कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता जी, सुभाष बराला, डॉ. अमित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा माननीय सचिव, चंद्रकांत कटारिया एचसीएस सीईओ केडीबी, उपेंद्र सिंघल सदस्य केडीबी, जियो गीता कनाडा टीम के सदस्य गुलाब सैनी, रमन दुआ, नवल बजाज, रितेश चौधरी, राजेश वशिष्ठ, अभिषेक तंवर, महिंदर भंडारी, ऋषि आचार्य, सुश्री पूजा गुप्ता, श्री मनीष सैनी, श्री सुरेंद्र मित्तल पेहोवा, अजेश गोयल, राजेश पुरोहित, अंकुर शर्मा ,सुभाष सैनी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!