खिलाड़ियों के साथ खड़ी है हरियाणा सरकार, कोई कमी नहीं आने दी जाएगी: मनोहर लाल चंडीगढ़, 9 सितंबर- ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल में पहला स्थान हासिल करते हुए इतिहास रचने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पानीपत के रहने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। उन्होंने नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की और उम्मीद जताई की आगे भी उनका शानदार प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा हरियाणा के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और दुनियाभर में होने वाले खेल इवेंट्स में लट्ठ गाड़कर आते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर देश और प्रदेश के युवा खिलाड़ी उनसे प्रेरणा लेंगे और अपने-अपने खेल में पसीना बहाकर देश के लिए मेडल जीतने की पुरजोर कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ी है। खिलाड़ियों को किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। चाहे खिलाड़ियों की डाइट मनी हो या फिर प्रैक्टि्स के लिए स्टेडियमों और अन्य चीजों की उपलब्धता, प्रदेश में सभी सुविधाएं खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि डायमंड लीग को ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के बाद ट्रैक एंड फील्ड की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता माना जाता है। 2010 में शुरू हुए इस लीग के 13वें एडिशन में नीरज ऐसा करने वाले पहले भारतीय एथलीट भी बन गए हैं। उन्होंने 88.44 मीटर की सर्वश्रेष्ठ दूरी पर भाला फेंक कर ज्यूरिख में भारत के लिए इतिहास रच दिया। Post navigation बिजली विभाग ने शुरू की सरचार्ज माफी योजना-2022 हरियाणा की धरती पर आकर एसवाईएल पर पंजाब की भाषा न बोलें केजरीवाल – दीपेंद्र हुड्डा