आने वाले समय मे पृथ्वी पर वास करने वाला प्रत्येक सनातनी भगवान परशुराम कुंड आकर धन्यता का अनुभव करेगा :कुलदीप वशिष्ठ फरीदाबाद – विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ट ने बताया कि हरियाणा सहित देश के अग्रणी रियल एस्टेट ग्रुप बदरवाल समूह के चेयरमैन युवा उद्योगपति विजनरी व्यक्तित्व के धनी श्री सुशील भारद्वाज जी ने विप्र फाउंडेशन को अपना आशीर्वाद दिया है. विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ व संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने आज श्री सुशील भारद्वाज जी से मुलाकात कर विप्र फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे इस समाज हित व राष्ट्रहित के कार्यों के बारे में उन्हें अवगत कराया और विप्र समाज के शीर्ष पर विराजमान व्यक्तित्व श्री सुशील भारद्वाज जी का फूलो से व वैदिक मन्त्रोंचारण से स्वागत किया. सुशील भारद्वाज ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विप्र फाउंडेशन के समाजहित मे किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और हमेशा अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया. कुलदीप कुलदीप वशिष्ठ ने विप्र फाउंडेशन द्वारा अरुणाचल प्रदेश परशुराम कुंड में भगवान परशुराम जी की 51 फुट की अलौकिक प्रतिमा को स्थापित करने के बारे में भी श्री सुशील भारद्वाज जी से विस्तार से चर्चा की . उन्होंने बताया कि 11 करोड रुपए की लागत से बनने वाली मूर्ति के लिए पूरे देश से सर्व समाज के लोगों से सहयोग लिया जा रहा है. आज विप्र फाउंडेशन के इस ऐतिहासिक प्रकल्प के लिए श्री सुशील भारद्वाज ने अपनी तरफ से भगवान परशुराम जी की 51 फुट की पंच धातु की प्रतिमा स्थापना हेतु 500000/-(पांच लाख) रूपए का सहयोग किया. महामंत्री सुशील जोशी ने कहां की श्री सुशील भारद्वाज जी जैसी महान शख्सियत का विप्र फाउंडेशन से जुड़ना विप्र फाउंडेशन परिवार के लिए गौरव की बात है. कुलदीप वशिष्ठ ने कहा की आने वाले समय मे पृथ्वी पर वास करने वाला प्रत्येक सनातनी भगवान परशुराम कुंड आकर धन्यता का अनुभव करेगा इस देवीय कार्य के साक्षी व सारथी बनने पर श्री सुशील भारद्वाज जी को अनेकों अनेक बधाई. जिला महामंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि अरुण के आंचल में अवस्थित भगवान परशुराम कुंड इस धरा धाम का तेजस्वी स्थान है जहां स्वम भगवान श्री विष्णु के अंशावतार राजराजेश्वर चिरंजीवी भगवान परशुराम जी ने प्रायश्चित साधना की थी ऐसी मान्यता है कि यहां स्नान व दर्शन द्वारा क्षमादान प्राप्ति के सदमार्गी व्यक्ति की मनोरथ सिद्धि निष्कनटक हो जाती है कुलदीप वशिष्ट ने कहा कि यह धन्यता का विषय है कि भारत सरकार ने लोहित नदी में भगवान परशुराम कुंड पर चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम जी की 51 फुट की पंच धातु की मूर्ति स्थापना का निर्णय लेकर यह दुर्लभ अवसर स्वनामधनय संस्था विप्र फाउंडेशन को प्रदान किया. मूर्ति निर्माण, स्थापना व देखरेख के माध्यम से पवित्र परिसर में सहयोगी की भूमिका का अवसर मिलना संस्था का अहोभाग्य है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने अरुणाचल प्रदेश स्थित भगवान परशुराम कुंड रूपी विरासत के कायाकल्प, संरक्षण एवं संवर्धन हेतु 40 करोड़ की राशि आवंटित कर ऐतिहासिक पहल की है. शीघ्र ही देश के नार्थ ईस्ट के नार्थ ईस्ट में सनातन संस्कृति के उत्थान का नवोदय परिलक्षित होगा. आज श्री सुशील भारद्वाज जी के स्वागत व सम्मान कार्यक्रम एडवोकेट श्री नवीन शर्मा श्री राम अवतार शर्मा,श्री सत्यनारायण शर्मा,श्री संदीप भारद्वाज, श्री प्रवीण भारद्वाज, श्री दीपक भारद्वाज, आचार्य जयप्रकाश मिश्रा, श्री रमेश कुमार आदि उपस्थित थे. Post navigation डबुआ मंडी के पास खाली पड़ी जमीन पर बनेगा ऑक्सीवन – विधायक नीरज शर्मा ने चंडीगढ़ में की उच्च अधिकारियों से मीटिंग विधायक नीरज शर्मा ने लगभग 2 करोड 50 लाख रू के लम्बित विकास कार्याे का शिलान्यस किया