प्रदेश में सरकारी स्कूल बंद किए जाने की पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने की कड़ी निंदा। कुरुक्षेत्र, 24 अगस्त : हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा ने कहा है कि भाजपा सरकार सभी सरकारी स्कूलों को बंद कर नीजिकरण की तरफ अपना कदम बढा रही है। प्रदेश के 105 सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है जोकि निंदनीय है। कई स्कूलों में विषय के बच्चे होने के बावजूद भी पंजाबी शिक्षक का पद खत्म कर दिया गया है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा बुधवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होने कहा कि जो स्कूल पंचायतों के नाम थे उन सभी का इंतकाल सरकार ने अपने नाम कर लिया है ताकि सरकारी स्कूल बंद किए जा सकें व पूंजीपतियों को दिए जा सकें। पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार का काम वेल्फेयर के काम करना होता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार व्यापारिक सरकार बनकर रह गई है। कोई भी सरकार पब्लिक द्वारा चुनी हुई और पब्लिक के लिए होती है। सरकार का फर्ज बनता है कि जनता के लिए अच्छी चिकित्सा, अच्छी शिक्षा व अच्छी सुरक्षा उपलब्ध करवाए लेकिन यह सरकार एक साजिस के तहत सारे स्कूलों को बंद करके निजीकरण की ओर चल रही है। सरकार साजिस रच रही है कि किस प्रकार से सरकारी स्कूलों को बंद किया व पूंजीपतियों को सौंपा जाए। शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का कोई प्रयास सरकार द्वारा नही किया जा रहा। शिक्षकों को बातचीत के लिए बुला लिया जाता है लेकिन लेकिन मांग मानने के नाम पर मौन हो जाते हैं। अशोक अरोड़ा ने सरकार के फैसले की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी शिक्षक वर्ग के साथ है और इस लड़ाई को कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी। Post navigation उद्यमिता और स्वरोजगार के बल पर भारत की होगी 2021 की शताब्दी : दत्तात्रेय कुरुक्षेत्र की पावन धरा से विश्व में गीता उपदेशों के रुप में पहुंच रहा आलौकिक दिव्य ज्ञान : दत्तात्रेय