प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ के नेतृत्व में अपनी टीम और परिवार सहित आप में हुए शामिल

कुरुक्षेत्र, 21 अगस्त – मशहूर गोताखोर परगट सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। वे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों की नहरों नदियों से 1650 लोगों को जिंदा निकाल कर जीवनदान दे चुके हैं। इसके साथ 12000 मृतकों के पार्थिव शरीर को नहरों से निकाल कर परिजनों के सुपुर्द कर चुके हैं। गांव दबखेड़ी के प्रसिद्ध गोताखोर सरदार परगट सिंह ने समाजसेवा के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की है।

गांव दबखेड़ी में गोताखोर परगट सिंह अपनी पूरी टीम और परिवार सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़, पंचायती राज प्रकोष्ठ के नॉर्थ जोन संयोजक प्रवीण चौधरी और अन्य पदाधिकारियों ने सरदार प्रगट सिंह को पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इस मौके पर सरदार परगट सिंह के साथ उनकी टीम और परिवार के सदस्य आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

परगट सिंह ने कहा कि पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने आप मे शामिल होने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि पिछले कई सरकारों के दौरान वे अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। आज तक किसी भी सरकार ने उनकी निष्काम सेवा को देख कोई सुविधा पूरे प्रदान नहीं की है। परगट सिंह ने कहा कि वे आम आदमी पार्टी में भी किसी नौकरी या मदद के लालच में नहीं आए हैं, उनका काम मात्र समाज की सेवा करना है।

error: Content is protected !!