हिसार,17 अगस्त 2022 – संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर लखीमपुर खीरी में पक्का मोर्चा लगाने के लिए पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति का काफिला लखीमपुर खीरी के लिए रवाना।

आज पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के राज्य महासचिव संदीप सिवाच के नेतृत्व में पगड़ी संपर्क संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति का काफिला लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुआ एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए संदीप सिवाच ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर केंद्रीय मंत्री के बेटे ने किसानों को गाड़ियों के नीचे रौंद कर शहीद कर दिया था उस मामले में केंद्रीय मंत्री के बेटे को सरकार ने जमानत दे दी लेकिन उसी गुनाह में किसानों को जेल में बंद किया हुआ है जो किसान शहीद हुए थे उनको किसी तरह का मुआवजा व सरकारी नौकरी अभी तक नहीं मिली है। आजादी 75 साल पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने 75 घंटे के पक्के मोर्चो लगाने का आह्वान किया है।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ही आज पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति का काफिला लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुआ।

error: Content is protected !!