– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्कूलों, मार्केट क्षेत्रों एवं विभिन्न सोसायटियों में नागरिकों को किया जा रहा है सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित
– निगमायुक्त द्वारा गठित टीमें सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अवहेलना करने वालों के कर रही हैं चालान व प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं को किया जा रहा है जब्त

गुरूग्राम, 5 अगस्त। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा पिछले एक माह से चलाए जा रहे सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त गुरूग्राम अभियान ने और अधिक तेजी पकड़ी है। अभियान के तहत एक ओर जहां स्कूलों, मार्केट क्षेत्रों एवं विभिन्न सोसायटियों में नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग करने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं।

नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा गठित टीमें प्रतिदिन विभिन्न मार्केट क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं तथा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना नहीं करने वालों के चालान किए जा रहे हैं। साथ ही प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं को जब्त भी किया जा रहा है। इसके तहत अब तक नियमों की अवहेलना करने वाले 104 व्यक्तियों के चालान किए जा चुके हैं तथा इन पर 7 लाख 35 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है। टीमों द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी 1737 किलोग्राम वस्तुओं को जब्त किया गया है, जिनमें पॉलीथीन कैरीबैग, ग्लास, प्लेट, दोने, चम्मच, कांटे, स्ट्रा आदि वस्तुएं शामिल हैं।

विशेष अभियान के तहत किया जा रहा जागरूक : नगर निगम गुरूग्राम की पर्यावरण एवं स्थिरता विंग के नोडल अधिकारी सुभाष यादव के नेतृत्व में 14 जुलाई से शुरू किए गए विशेष जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों, मार्केट क्षेत्रों एवं रिहायशी सोसायटियों में नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तथा कठपुतली शो, जागरूकता वाहन, एफएम रेडियो, सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है।

इसी कड़ी में सोमवार को सैक्टर-56 स्थित सूरज पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (एसबीएम) डा. नरेश कुमार तथा निगम पार्षद महेश दायमा सहित स्वच्छता ब्रांड एंबैसडर कुलदीप ङ्क्षसह व सफाई निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने शिरकत की। अपने संबोधन में निगम पार्षद महेश दायमा व संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार ने स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों से आह्वान किया कि वे स्वयं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें और दूसरों को भी इस बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि हम सभी की यह नैत्तिक जिम्मेदारी है कि अपने पर्यावरण को संरक्षित रखने में सहयोग करें तथा आने वाली पीढ़ी के लिए एक स्वच्छ, सुंदर, बेहतरीन एवं प्रदूषण मुक्त गुरूग्राम बनाएं। कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसीपल कनिका ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!