नीति आयोग की बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री के समक्ष राव इंद्रजीत ने उठाया भिवाड़ी के केमिकल युक्त पानी का मामला

सितंबर के प्रथम सप्ताह में बुलाई चीफ सेक्रेटरी लेवल की बैठक

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र से केमिकल युक्त पानी धारूहेड़ा हरियाणा के रिहायशी क्षेत्र में भरे होने का मामला राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने नीति आयोग की बैठक में उठाया। राव ने मुख्यमंत्री गहलोत को बताया कि भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र का केमिकल युक्त पानी धारूहेड़ा के रिहायशी इलाकों में बरसात के दिनों में भर जाता है जिससे धारूहेड़ा के लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। केमिकल युक्त पानी होने के कारण इन रिहायशी क्षेत्रों में बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री को एनजीटी के आदेश से अवगत करवाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के प्रदूषित पानी के निष्पादन के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगाने थे, लेकिन राजस्थान सरकार की ओर से अभी तक इन्हें बनाने की शुरुआत तक नहीं की गई है। एनजीटी के अनेक आदेशों के बाद भी राजस्थान के अधिकारी जानबूझकर इस दिशा में काम नहीं कर रहे हैं और उनकी मंशा भी ठीक नहीं लगती है। राव ने कहा कि अलवर जिले के अधिकारियों से इस संबंध में आयोजित होने वाली बैठक में आने के लिए कहा जाता है तो उसमें भी भाग नहीं ले कर अपनी मंशा पर मोहर लगाने का काम कर देते हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने राजस्थान के चीफ सेक्रेट्री को निर्देश दिए कि वे सितंबर के प्रथम सप्ताह में दोनों राज्यों के अधिकारियों को बुलाकर मामले के हल करवाने की दिशा में कार्य करें। सोमवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने हरियाणा व राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी से दूरभाष पर बात कर 1 सितंबर को हाई लेवल मीटिंग बुलाने की रूपरेखा तय करने के निर्देश दिए ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!