अगस्त के अंत तक प्रदेश, जिला, ब्लॉक स्तर संगठन नियुक्तियां हो जायेगी

2 अगस्त 2022 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने एक बयान में कहा कि सोमवार को पंचकुला में कांग्रेस के आयोजित एक दिवसीय शिविर मेें बनाये गए संघर्ष कार्यक्रम के बाद जनवरी  2023 के बाद स्वयं हरियाणा के आमजन कहेंगे कि अबकी बार भाजपा-संघ हरियाणा से तडीपार। विद्रोही ने कहा कि कांग्रेस चिंतन शिविर में 30 विधायकों में से 29 विधायकों व प्रदेश के 99 प्रतिशत जमीन से जुड़ेग संघर्षशील नेताओं व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी स्वयं गवाही दे रही थी कि कांग्रेस में गुटबाजी के नाम से भाजपा जो दुष्प्रचार करती रहती है, उसे कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ना केवल गलत साबित कर दिया है अपितु पार्टी ने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व चौ0 उदयभान के नेतृत्व में जनवरी 2023 तक का संघर्ष का जो कलैंडर जमीन से जुडे सभी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मिलकर बनाया है, उसका असर नववर्ष में पूरे हरियाणा को दिखेगा। अगस्त के अंत तक प्रदेश, जिला, ब्लॉक स्तर संगठन नियुक्तियां हो जायेगी व सितम्बर-अक्टूबर में हर जिले में बड़े कार्यकर्ता सम्मेलनों में आयोजनों के साथ कांग्रेस का भाजपा खट्टर सरकार व केन्द्र की मोदी सरकार की जनविरोधी, फासिस्ट नीतियों के खिलाफ सडकों पर जनसंघर्ष शुरू हो जायेगा। 

विद्रोही ने कहा कि जनवरी 2023 के अंत तक पूरे प्रदेश में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व चौ0 उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस का जनसंघर्ष ना केवल सडकों पर जोरदार ढंग से दिखेगा अपितु आमजन भी स्वयं कहेगा कि कांग्रेस उनके मुद्दों को लेकर ना केवल सडकों पर लड़ रही है बल्कि उनके सुख-दुुख में शामिल होकर जनविरोधी भाजपा खट्टर सरकार को प्रदेश से हटाकर सबके हित में काम करने वाली सरकार भी अक्टूबर 2024 में बनाएगी। प्रदेश के 2.75 करोड़ नागरिकों को यह एहसास दिलायेगी कि कांग्रेस ना केवल उनके साथ खडी है अपितु उनके सुख-दुख में शामिल होकर उनके मुद्दों पर सडकों पर लडकर उनकी समस्याओं का हल करवाने व न्याय दिलवाने तक मजबूती से साथ लड़ती रहेगी। विद्रोही ने दावा किया कि जनवरी 2023 के बाद हरियाणा का आमजन गली-गली में स्वयं ही नारे लगाएंगे कि अबकी बार भाजपा-संघ हरियाणा से तडीपार और फिर से बनेगी आमजन की कांग्रेस सरकार। 

error: Content is protected !!