महेंद्रगढ़ से सुरेश पंचोली

महेंद्रगढ़ शहर के पूर्व में स्थित डूलाना रोड पर आज बरसाती दोहान नदी में नारनौल की तरफ से आया पानी आज सुबह महेंद्रगढ़ पहुंच गया जोकि शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल , जे बी टी ,गोपाल गौशाला व मौदाआश्रम स्थित निचली बस्तियों, झुग्गी झोपड़ीयों में बाढ़ के पानी ने जबरदस्त कोहराम मचाया जिसके कारण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया एवं गोवंश को भी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत कमाल संभाल ली

एसडीएम वकील अहमद ने सिंचाई विभाग एवं संबंधित विभाग को तुरंत निर्देश जारी किए और जिस जगह से बांध बना हुआ था जो कि टूटने के कारण यह पानी शहर में घुसा आया इसका तुरंत निदान करने के आदेश जारी किए इस संबंध में वार्ड पार्षद अश्वनी कुमार एवं महेंद्रगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन रमेश सैनी ने बताया कि हमें जैसे इसकी जानकारी लगी हमने तुरंत प्रशासन को अवगत कराया और प्रशासन व नगरपालिका की टीमें एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर स्कूल में पढ़ रहे छात्र छात्राओं व अध्यापकों को बाढ़ के पानी से बाहर निकाल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

आपको बता दें कि है दोहान नदी बरसाती नदी के रूप में जानी जाती है पीछे जैसे ही बरसात होती है इस नदी का जलस्तर बढ़ जाता है और यह गांव कोथल से होती हुई देवनगर के साथ महेंद्रगढ़ शहर से होकर आगे गुजरती है इस नदी पर लोगों ने अतिक्रमण भी किया हुआ है जिसकी वजह से आज लोगों को इसका नुकसान भी उठाना पड़ा प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है और शीघ्र ही इन सभी जगह से पानी की निकासी का प्रबंध किया गया है

error: Content is protected !!