चंडीगढ़, 28 जुलाई 2022 – हरियाणा विधानसभा के शहरी स्थानीय निकाय एंव पंचायतीराज कमेटी आज स्पोड स्टड्री करने एनआईटी विधानसभा के सूर्य देवता मंदिर बूस्टर पर पहुंची। विधायक नीरज शर्मा ने पत्रकारो से बात करते हुए बताया की यह बूस्टर जे0एन0यू0आर0एम के तहत बनाया गया है तथा कई वर्षा से बनकर तैयार है लेकिन सरकारी महकमों के बीच तालमेल के अभाव के कारण चालू नही पाया है इसलिए उनके द्धारा कमेटी को अनुरोध किया गया था कि वह सूर्य देवता मंदिर बूस्टर पर स्पोट स्टड्री रखे।

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि आज कमेटी के सभी सदस्यों एंव उच्च अधिकारियों ने वादा किया है कि 3 माह के अंदर इसको चालू करके जनता को पानी पहुंचा दिया जाएगा। इस मौके पर कमेटी के चैयरमैंन श्री नरेन्द्र गुप्ता जी, विधायकिंा सीमा त्रिखा जी, श्री बिशन लाल सैनी जी, श्री धनश्याम सराफा जी एंव शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव अरूण गुप्ता जी, नगर निगम आयुक्त श्री यशपाल यादव जी, मुख्य अभियंता श्री रामजी लाल जी, अधीक्षक अभियंता श्री ओमबीर सिंह जी, कार्यकारी अभियंता श्री ओ0पी कर्दम जी उचस्थित रहे।

इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा के बडंे भाई मुनेश शर्मा ने अपने साथियों के सााि पूरी टीम का स्वागत किया। जिसमें मुख्य रूप से श्री पकंज शर्मा जी, श्री ललित भडाना जी, करमंचद जी, पूरण चौधरी जी, अनिल पडिंत जी, एंव अन्य साथी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!