हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री ने डा.जगदीप सिंह धनखड़ से की शिष्टाचार मुलाकात

चण्डीगढ, 21 जुलाई – हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने आज उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डा. जगदीप सिंह धनखड़ से दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।

विकास एवं पंचायत मंत्री ने इस मौके पर डा. जगदीप सिंह धनखड़ को प्रदेश सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो से अवगत करवाया। उन्होंने विकास एवं पंचायत विभाग की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश के हर गांव का शहर की तर्ज पर विकास कर रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके। इसके अलावा प्रदेश के सभी गांवों में लाईब्रेरी, व्यायामशालाएं खोली जा रही हैं ।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जिला व खण्ड स्तर पर अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इनके माध्यम से युवाओ को स्वरोजगार स्थापित करने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं । परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 1.80 लाख रुपए की कम आय वाले परिवारों का आर्थिक उत्थान करने पर बल दिया जा रहा है।

Previous post

सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुएं की गई हैं प्रतिबंधित-सुमित कुमार

Next post

गुरुग्राम में नजफगढ़ ड्रेन के साथ लगती हजारों एकड़ भूमि को जलभराव से मुक्त करने के लिए जिला प्रसाशन ने शुरू किए प्रयास

You May Have Missed

error: Content is protected !!