–शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर व एचएसएससी चेयरमैन भोपाल सिंह को भेंट करेगे गंगाजल – नवीन जयहिंद
–प्रदेश में कंस राज कानून का नही रह डर – नवीन जयहिंद
–युमनानगर से पंचकूला की तरफ प्रस्थान करेगी ‘मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा’ – जयहिंद
–5 मुद्दों को लेकर हरिद्वार से शुरू की हुई हैं अनोखी कावड़ यात्रा

बंटी शर्मा

यमुनानगर – नवीन जयहिंद द्वारा हरिद्वार से शुरू की गई “मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा” 18 जुलाई को रात को यमुनानगर पहुंची थी व मंगलवार को यह यात्रा पंचकुला के लिए रवाना हुई

इस अवसर पर यमुनानगर पत्रकारों से बातचीत में नवीन जयहिंद ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी कावड़ देश व् प्रदेश की सुख -समृद्धि व् शांति के लिए है

नवीन जयहिंद ने शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुज्जर को यमुनानगर जिले की अनदेखी के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यमुनानगर की जनता ने खुद बताया कि सडकों में 2 -2 फीट तक के गड्ढे हो रखे है | यमुनानगर में कानून – व्यवस्था बदहाल है | बिजली -पानी का खस्ता हाल हो चुका है | अवैध खनन के नाम पर यमुनानगर में खनन माफिया का राज चल रहा है | यमुनानगर नशे की चपेट में आ चुका है | अब यहाँ के विधायक बताये कि यहाँ पर चिट्टा कहाँ से आया | जिले के युवा बेरोजगार घूम रहे है |

नवीन जयहिंद ने साथ ही एचएसएससी चेयरमैन भोपाल सिंह प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यमुनानगर से सीईटी के लिए 40 हजार से ज्यादा युवाओं ने फॉर्म भरे है लेकिन एचएसएससी पेपर करने से भाग रही है |

जयहिंद ने कहा कि वही यमुनानगर में 20 से 25 हजार बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन , विधवा पेंशन व् दिव्यांग पेंशन काट दी गई है जो सरासर आम व् गरीब जनता के साथ अन्याय है | कभी किसी विधायक – सांसद की पेंशन बंद करके देखे सरकार तब सरकार को माने गरीब जनता की पेंशन बन्द करना आसान हैं नेताओ की पेंशन बन्द करना सरकार के लिए मुश्किल हैं

जयहिंद ने कहा कि 50 हजार पद खाली पड़े है और युवा बेरोजगार घूम रहे है | इसलिए वे शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर व् एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह को गंगाजल भेंट करेंगे ताकि उन्हें सद्बुद्धि मिले और प्रदेश के भले के लिए काम करें |

जयहिंद ने यह कावड़ यात्रा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सद्बुद्धि मिले इस लिए निकली जा रही है ताकि वे प्रदेश का विकास करें न कि विनाश |

जयहिंद ने बताया कि 5 मुद्दों को लेकर ‘मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा’ लेकर आ रहे हैं

मुख्यमंत्री गौड़ संस्थान को 100 करोड़ रुपये जारी करे ताकि रोहतक के पहरावर गांव में बनने वाले गौड़ संस्थान के स्कूल, कालेज, ओर हॉस्पिटल का निर्माण किया जा सके

प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर हैं प्रदेश में 25 लाख बेरोजगार हैं मुख्यमंत्री बेरोजगारो को रोजगार दे प्रदेश बेरोजगारी के बाद अपराध में भी आ रहा पहले स्थान पर आ रहा हैं

खनन माफिया द्वारा डीएसपी को डंपर से कुचल कर मार डालने पर शोक किया व्यक्त

नवीन जयहिंद ने बताया कि बेरोजगारी के कारण ही प्रदेश में युवा अपराध की तरफ जा रहे हैं विधायको को मिलने वाली धमकी प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा हैं प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी हैं खनन माफिया को कानून का डर नही रहा खनन माफिया द्वारा डीएसपी को डंपर से कुचलना बेहद ही घिनोना कार्य हैं प्रदेश में जंगलराज बन गया हैं पुलिस के बड़े बड़े अधिकारी सुरक्षित नही रहे प्रदेश में पुलिस सुरक्षित नही रही अब तो कानून राज नही प्रदेश में कंस राज हैं ये सरकार पुलिस के रखवालों को नही बचा सकती तो आम लोगो को कैसे बचाएगी मुख्यमंत्री प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाए प्रदेश भ्रष्टाचार का हब बन गया हैं सरकारी विभाग में नित नए नए भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं प्रदेश में दूध दही की जगह नशे का प्रचार किया जाना सरकार को कटखरे में खड़ा कर रहा हैं और सरकार के श्रेय पर शराब का प्रचार किया जा रहा हैं

मुख्यमंत्री की सद्बुद्धि के लिए ‘मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा’ लेकर आ रहे हैं ताकी भोलेनाथ मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि दे ओर मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता की भलाई के लिए काम कर सके

error: Content is protected !!