मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को 2 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. 15 साल पुराने मानव तस्करी केस में उन्हें दो साल कैद की सजा सुनाई गई. यह साल 2003 का कबूतरबाजी का मामला है. केस का फैसला 15 साल बाद हुआ.

नई दिल्ली. – पटियाला कोर्ट ने गायक दलेर मेहंदी की 2 साल की सजा को बरकरार रखा है. 15 साल पुराने मानव तस्करी केस में दलेर मेहंदी को दो साल कैद की सजा सुनाई गई. आज पटियाला कोर्ट में इस सजा पर सुनवाई की गई थी. बता दें कि मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दलेर मेहंदी को दोषी करार दिया गया. फिर कुछ देर बाद सजा भी सुना दी गई. यह साल 2003 का कबूतरबाजी का मामला है. केस का फैसला 15 साल बाद हुआ.

फैसले के तुरंत बाद पुलिस ने दलेर मेहंदी को हिरासत में ले लिया गया. 2003 में सदर थाना पुलिस ने बल बेड़ा गांव के रहने वाले बक्शीश सिंह की शिकायत पर दलेर मेहंदी उनके भाई शमशेर मेहंदी ध्यान सिंह और बुलबुल मेहता के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर ठगी मार कर 20 लाख रुपए लेने के आरोप में मामला दर्ज किया था.

error: Content is protected !!