–डम्मी AK -47 ने उड़ाई दिल्ली पुलिस की नींद , पुलिस के फूले हाथ पांव

बंटी शर्मा

दिल्ली 10 जुलाई – हर रोज कश्मीर में हो रही कश्मीरी हिन्दू ओर कश्मीरी पंडितों की हत्या के विरोध में किए गए दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन में हजारो व्यक्ति शामिल हुए जिसका नेतृत्व आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने किया और कश्मीरी हिन्दुओ को AK -47 देने की मांग की ,

दिल्ली के जंतर मंतर पर नवीन जयहिन्द के नेतृत्व में किए गए विरोध प्रदर्शन में हजारो युवा फरसे ओर डम्मी AK 47 के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए और कश्मीरी पंडितों के हित की आवाज उठाई

नवीन जयहिंद ने कहा कि कश्मीर में हर रोज कश्मीरी हिन्दुओ ओर कश्मीरी पंडितों को टारगेट करके मारा जा रहा हैं जबकि केंद्र सरकार कश्मीरी हिन्दुओ की मौत पर चुपी साधे बैठी हुई हैं अगर केंद्र सरकार कश्मीरियो के लिए कुछ नही कर सकती हैं तो उन्हें अपनी स्वयं की रक्षा के लिए AK -47 दे ताकि वो अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके

नवीन जयहिंद ने बताया कि देश मे लगभग हजारो के करीब सांसद , मंत्री हैं उन्हें कश्मीरी हिन्दुओ को स्पॉट करने के लिए दो दो दिन कश्मीर में छुट्टियां बितानी चाहिए और कश्मीरी हिन्दुओ, कश्मीरी पंडितों का हौसला आफजाई करना चाहिए ताकि कश्मीर के हिन्दुओ को अहसास हो सके कि भारत के सभी निवासी उनके साथ हैं

–दिल्ली पुलिस डम्मी AK-47 को रियल AK-47 समझ बैठी, पुलिस के फुले हाथ पांव

दिल्ली पुलिस के हाथ पांव उस समय फूल गए जब कश्मीरी हिन्दुओ के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे व्यक्तियो ने मंच ओर सभा मे उपस्थित लोग हवा में डम्मी AK 47 लहराने लगे जब सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो वायरल हुई तो प्रसासन ओर दिल्ली पुलिस के हाथ पांव फूलना लाज़मी था क्योकि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही हैं उनमें डम्मी AK -47 ऐसी लग रहा हैं जैसे वो रियल AK 47 हो आनन फानन में पुलिस ने विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगो से डम्मी AK -47 छीनना शुरू कर दिया लेकिन बाद में पुलिस को अहसास हुआ कि जो AK 47 हवा में लहराई जा रही हैं डम्मी AK 47 हैं तब जाकर पुलिस ने राहत की सास ली

गौरतलब हैं नवीन जयहिंद जहा भी जाते हैं और प्रदर्शन करते हैं अपने कार्यक्रमो की एक अलग छाप छोड़ जाते हैं और उनके द्वारा किये गए प्रदर्शन काफी दिनों तक मीडिया और जनता के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं इससे पहले भी जयहिंद गौड़ संस्था जमीन मामले में पहरावर गांव में हजारो की संख्या में फरसे लहरा चुके हैं जिससे उनकी दबंगाई का अहसास होता हैं जनता के बीच नवीन जयहिंद की एक निडर ओर बेबाक नेता की छवि बनती जा रही हैं

error: Content is protected !!