राहुल गांधी के वीडियो को लेकर हुए विवाद के बाद न्यूज़ एंकर रोहित रंजन को लिया गया हिरासत में

दिल्लीज़ी टीवी के एक न्यूज़ एंकर, रोहित रंजन को मंगलवार को नोएडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया. यह कार्रवाई चैनल द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भ्रामक वीडियो चलाने के बाद की गई है. इस वीडियो के लिए चैनल ने माफी भी मांगी थी. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने एंकर को गिरफ्तार करने की कोशिश की और नोएडा पुलिस तभी उस मामले में कूद पड़ती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब छत्तीसगढ़ पुलिस एंकर के घर पहुंची तो उन्होंने यूपी पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी. इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस की गिरफ्तारी से बचाते हुए एंकर को नोएडा पुलिस अपने साथ ले जाती है. 

राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में उनके कार्यालय पर हमला करने वाले युवकों पर बयान दिया था, जिसे एंकर रोहित रंजन ने उस बयान को कथित तौर पर उदयपुर दर्जी के हत्यारों पर राहुल गांधी के बयान के तौर पर चलाया था. इसके बाद एंकर के खिलाफ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मामले दर्ज किए गए थे. वीडियो को राज्यवर्धन राठौर जैसे भाजपा नेताओं ने भी शेयर किया था, उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है.

इस मामले में चैनल ने माफी मांगी थी और रंजन ने अपने शो पर कहा था, ‘कल हमारे शो डीएनए में राहुल गांधी के बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर गलत संदर्भ में लिया गया, यह एक मानवीय भूल थी जिसके लिए हमारी टीम माफी मांगती है.’

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि राहुल गांधी अपने वायनाड कार्यालय पर हमले का जिक्र कर रहे थे, जब उन्होंने कहा, ‘जिन बच्चों ने ऐसा किया है, उन्हें माफ कर दो.’ गहलोत ने कहा, ‘लेकिन जिस तरह से टीवी चैनल और एंकर ने वीडियो चलाया, उससे ऐसा लगता है कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या करने वाले बच्चे थे और उन्हें माफ कर दिया जाना चाहिए.’

राहुल गांधी ने जाहिर तौर पर भ्रामक वीडियो का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, ‘पूरा देश बीजेपी-आरएसएस का इतिहास जानता है, वे देश को नफरत की आग में धकेल रहे हैं. ये देशद्रोही देश को तोड़ने की कितनी भी कोशिश कर लें, कांग्रेस भारत को एकजुट करने के लिए और अधिक प्रयास करना जारी रखेंगे.’

Previous post

जमीन लेने की प्रक्रिया शुरू करने में ही सात साल लग गए,,,,,,,,अभी मंजिल बहुत दूर : विद्रोही

Next post

सीसीएसएचएयू के छात्र ऋषभ सिंह का अमेरिका के कैंज़स यूनिवर्सिटी में हुआ चयन, मिलेगी छात्रवृति व अन्य लाभ

You May Have Missed

error: Content is protected !!