हिसार, 20 जून। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा है कि जिले के विभिन्न शिव धाम (शमशान भूमि) में सुधार हेतु योजना को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने की दिशा में एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा, इसके लिए शमशान भूमि समितियों तथा समाज सेवी संस्थाओं से व्यापक विचार-विमर्श किया जा रहा है।  इस संबंध में अनुभवी व कुशल आर्टिटेक्ट की सेवाएं ली जाएगी। उन्होंने कहा कि शिव धाम को शास्त्रों में वैकुंठ धाम व विष्णु लोक भी कहा जाता है। ऐसी पुण्य भूमि को भव्य और सुंदर रूप दिया ही जाना चाहिए। इसके लिए देश के अन्य भागों में विकसित शमशान भूमियों का अधिकारियों की एक टीम द्वारा सर्वे करवाया जाएगा। यह टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी।

पूरी कार्य योजना को लेकर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने समाजसेवी राकेश अग्रवाल से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बस अड्डा स्थित शमशान भूमि में विभिन्न कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की। गौरतलब है कि शमशान भूमियों के सुधार को लेकर डॉ कमल गुप्ता कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद ऋषि नगर, सेक्टर 16-17, बिश्नोई समाज व आजाद नगर की शमशान भूमियों में गए थे। उन्होंने भूमि प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों से इनके सुधार के विषय मे चर्चा करते हुए  प्रारम्भिक अनुदान राशि भी दी थी।

error: Content is protected !!