व्यापारियों ने निकाय मंत्री का आभार किया व्यक्त हिसार, 14 जून। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता पिछले लगभग 8 वर्षो से हिसार के विधायक और मंत्री बनने के बाद शहर के विकास कार्यो को निरंतर गति दे रहे हैं। उनके कार्यकाल में अनेको महत्वकांक्षी योजनाएं क्रियान्वित हुई है। शहर के सभी रिहायशी व व्यवसायिक सेक्टरों में सडक़ों के पुनर्निर्माण का कार्य किया गया है। पुरानी आटोमार्केट क्षेत्र में वाल-टू-वाल सडक़ों का निर्माण किया गया है, जिससे 1300 के करीब व्यापारियों व मिस्त्रियों को इसका सीधा सीधा लाभ मिला है। पिछले कुछ वर्षों में तेजी से विकसित हो रही नई आटोमार्केट फेस 3 में सडक़ों के निर्माण का कार्य अधूरा था, जिसके कारण मार्केट की आवाजाही बाधित हो रही थी। व्यापारियों व मिस्त्रियों का कारोबार ठप पड़ा था। कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने उच्च अधिकारियों की बैठक कर आदेश दिए कि उच्चगुणवत्ता युक्त सीसी सडक़ों का निर्माण कार्य अति शीघ्र किया जाए। एशिया की सबसे बड़ी आटोमार्केट के फेस 3 के व्यापारियों व मिस्त्रियों में उस समय हर्ष की लहर दौड़ गई, जब उन्हें सूचना मिली कि लगभग 19 करोड़ 81 लाख रुपए से बनने वाली सीसी सडक़ों की स्थानीय निकाय निदेशालय से मंजूरी मिल गई है। व्यापारियों व मिस्त्रियों ने एकत्रित होकर खुशी का इजहार किया व लड्डू खिलाकर एक दूसरे को बधाइयां दी। Post navigation प्रियंका ‘सौरभ’ को मिला हरियाणा की ‘पावरफुल वीमेन अवार्ड’ राहुल गांधी की पेशी : प्रदर्शन या सत्याग्रह ,,,,?