मृतक परिजनों को एक लाख रुपये तथा प्रत्येक परिवार को पांच-पांच हजार रुपये की शुरुआती मदद की घोषणा
स्थाई आवास उपलब्ध करवाने की संभावनाओं पर होगा कार्य
कैबिनेट मंत्री ने सभी परिवारों के आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र बनाने के दिए निर्देश

हिसार, 13 जून। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा है कि राज्य सरकार सेक्टर 16-17 हादसे के पीड़ितों के साथ है और सरकार की तरफ से उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी।

वे सोमवार को सेक्टर 16-17 के घटनास्थल पर पहुंचे और पीडि़तों से घटना को लेकर बातचीत की। ​ इसके पश्चात डॉ कमल गुप्ता ने सेक्टर 13 के सामुदायिक केंद्र में हादसे में मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार व जिला प्रशासन आपके साथ है। डॉ कमल गुप्ता ने मृतक के परिजनों को शुरूआती मदद के रूप में एक लाख रुपये तथा अन्य परिवारों के लिए पांच-पांच हजार रुपये देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पीडि़तों को अलग से लाभ दिया जाएगा। इस बारे में सभी संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। स्थाई आवास उपलब्ध करवाने की संभावनाओं को लेकर भी उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कहा कि सभी पीड़ित परिवारों के आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र जल्द से जल्द बनाए जाएं। डॉ कमल गुप्ता ने पीड़ित परिवारों के रहने-खाने आदि व्यवस्थाओं को लेकर भी अधिकारियों को जरूरी हिदायत दी।

इस अवसर पर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने इस मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कैबिनेट मंत्री द्वारा दी गई हिदायतों पर त्वरित रूप से कार्यवाही आरंभ करें। सभी परिवारों के आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए घटना स्थल के सामने ही व्यवस्था की जाए। ​ इस अवसर पर मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला, नरेश सिंघल, प्रवीण जैन, विकास जैन, पार्षद जगमोहन मित्तल, पार्षद अमित ग्रोवर, सुनील चाय पत्ती वाला, के पी गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!