फर्रूखनगर ब्लॉक दफतर में खुला दरबार में पहुंचे फरीयादी. पिछले माह में की कुछ शिकायते अब दरबार में फिर से आई. 40 शिकायते आई और अधिकााियों को 15 दिन का समय दिया फतह सिंह उजालापटौदी। मंडे को पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता ने फर्रूखनगर ब्लॉक दफतर में खुला दरबार लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी । इस मौके पर विभिन्न गांवो के पहुंचे ग्रामींणों ने करीब 40 शिकायते रखी। एमएलए जरावता ने मौके पर ही सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को 15 दिनों में सभी शिकायतो सहित समस्याओ के समाधान करने के निर्देश दिए और कहा कि पिछले माह में भी कुछ शिकायते इस दरबार में फिर से आई है । जिससे प्रतीत होता है कि अधिकारी डयूटी के प्रति कुछ लापरवाही बरत रहे । एमएलए एडवोकेट जरावता ने कहा सबधित विभागों के अधिकारी अपनी नैतिक जिम्मेवारी को समझे और जन समस्याओ के निदान पर ध्यान दे । ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिल सके । इस मौके पर ग्रामीणों ने एमएलए जरावता का पगडी बांध कर स्वागत किया । एमएलए जरावता को फर्रूखनगर के कॉलोनीवासियों ने कॉलोनियों के रास्ते नगरपालिका के नाम कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा । एमएलए ने तुरंत मामले पर संज्ञान लेते हुए शहरी स्थानीय निकाय के मुख्यसचिव व सरकार के नाम पत्र मार्क करके कॉलोनीवासियो की मांग को जाईज ठहराया। 46 ग्राम पंचायतों में फौगिगं मशीन भी सौपीएमएलए एडवोकेट जरावता ने सरकार की योजना के तहत 46 ग्राम पंचायतों में फौगिगं मशीन भी सौपी। इस मौके एसडीएम पटौदी प्रदीप कुमार, बीडीपीओ अंकित चौहान, एसईपीओ अनिल कुमार, एसएचओ विकास कुमार, गिरदावर बीर सिंह, एसडीओ सत्यप्रकाश मलिक, सुरेन्द्र गिल, शिव कुमार, गगनदीप, पिंकी, कृष्ण कुमार, बलवान सिंह, बीजेपी मंडल अध्यक्ष दौलत राम, बीजेपी नेता भूपेन्द्र शर्मा फाजिलपुरियो, अशोक धानावास, मास्टर जीतराम यादव, दयाराम, अजीत जोनियावास , एसडीओ बिजली विभाग जोगिन्द्र कौशिक, डा० रणविजय यादव, जेई रामसिहं आदि मौजूद थे। Post navigation 666 पेटी अवैध शराब सहित तीन को पुलिस ने किया काबू एमएलए जरावता ने शहीदों को किया नमन और वीरांगना का किया सम्मान