मुख्यमंत्री ने कहा-प्रधानमंत्री का यह फैसला देश के सभी नागरिकों के हित में चंडीगढ़, 21 मई – केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल के दाम कम करने व उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये सब्सिडी देने का ऐलान करने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ जब विश्व कई विपत्तियों में घिरा हुआ है, ऐसे समय में देश के सभी नागरिकों, विशेषकर गरीबों के हित में लिए गया यह निर्णय अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ-साथ केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण का भी धन्यवाद किया है। गौरतलब है कि शनिवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान किया है। इससे पेट्रोल 9.5 रुपये प्रति लीटर व डीजल 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर सब्सिडी देने का भी ऐलान किया है। इस फैसले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पेट्रोल व गैस के नाम पर राजनीति करने वाले कांग्रेस और अन्य दलों द्वारा शासित सरकारों से अनुरोध है कि इस बार अपने प्रदेश की जनता को ईंधन के दाम घटाकर केंद्र सरकार के इस कदम का लाभ जरुर पहुंचाएं। नवंबर 2021 में गैर भाजपा शासित सरकारों ने जनता को इस लाभ से वंचित रखा था। Post navigation दोदवा बना फिर बली का बकरा, परिवहन निदेशक ने तीसरी बार द्वेष भावना के तहत हिसार किया तबादला : दोदवा तुरंत प्रभाव से 4 आईएएस और 16 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।