फरीदाबाद – फरीदाबाद एनआईटी 86 से विधायक नीरज शर्मा ने फरीदाबाद नगर निगम में हुए घोटाले के खिलाफ आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जो संकल्प किया था उस मामले में चीफ इंजीनियर भास्कर की गिरफ्तारी के बाद नीरज शर्मा आज दिनांक दिनांक 15 मई को रात्रि 8:00 बजे टीम पंडित जी के अहम सदस्यों के साथ 4 बस एवम अन्य वाहन लेकर अयोध्या के लिए रवाना होंगे और कल सरयू नदी में स्नान कर जूते पहनेंगे

1 दिन पूर्व ही टीम पंडित जी के अहम सदस्य मुनेश शर्मा सभी व्यवस्थाओं के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि लगभग 55 दिनों के इस संघर्ष के बाद चीफ इंजीनियर की गिरफ्तारी जरूर हुई है परंतु वह पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं है क्योंकि बड़े बड़े मगरमच्छ अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है लेकिन मेरी विधानसभा के मेरे मतदाताओं के निरंतर दबाव के कारण आज मैंने जूते पहनने का निर्णय लिया है और यह काम मैंने श्री राम लला की शरण में आकर करने का निर्णय लिया क्योंकि इस भ्रष्टाचार रुपी रावण का वध श्री राम ही कर सकते हैं मुझे इस सरकार से अब इंसाफ की कोई आस नहीं है इसीलिए मैं भगवान श्री राम की शरण में आया हूं मेरे प्रभु राम मेरी प्रार्थना अवश्य सुनेंगे और मुझे विश्वास है कि बाकी बचे सभी मुख्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी.

विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि मैं जीवन भर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा चाहे इसके लिए मुझे अपने प्राणों की आहुति भी क्यों ना देनी पड़े आज हमारा देश गर्त में जा रहा है देश में आज हर जाति ,हर धर्म हर वर्ग, त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है और उसका सबसे मुख्य कारण भ्रष्टाचार है जब तक मैं हरियाणा प्रदेश से इस भ्रष्टाचार का पूर्ण रूप से सफाया ना कर दू मैं रुकने वाला नहीं हूं मैं प्रदेश के प्रत्येक युवा की आवाज बुलंद करने का काम करूंगा पूरे प्रदेश की माताओं बहनों की दुआएं मेरे साथ है

error: Content is protected !!