पिछले गेट के पास शराब की बोतलें रख जाहिर किया विरोध दी चेतावनी, अगर पॉलिसी में बदलाव नहीं किया तो तेज करेंगे आंदोलन सिरसा, 14 मई – हरियाणा सरकार की नई आबकारी नीति के तहत शहरी क्षेत्र में शराब की दुकानें चौबीस घंटे खोले जाने व शराब पीने की कानूनी आयु को 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष किए जाने के विरोध में शनिवार आम आदमी पार्टी सिरसा की महिला विंग द्वारा उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला के बरनाला रोड स्थित निवास स्थान पर शराब की बोतलें भेंट की और जोरदार प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व आप नेता दर्शन कौर, कविता नागर, ममता कम्बोज, कर्मजीत कौर, कुलवन्त कौर, सोनिया, गीता पहाड़ी, इन्द्रा देवी, आशा रानी, पूजा रानी, परमजीत कौर, सपना देवी, जमना देवी, सुनहरी देवी, किरण देवी, संतोष रानी, भागवन्ती, रानी, बेबी, सुरजीत कौर, मनजीत कौर, गुरजीत कौर, अमनदीप कौर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं नई नीति के विरोध में शहीद भगत सिंह स्टेडियम में एकत्रित हुईं। उपमुख्यमंत्री निवास तक किया पैदल मार्चवहां से पैदल मार्च करते हुए तथा हाथों में शराब की बोतलें लेकर उपमुख्यमंत्री निवास की ओर चल पड़ीं, जहां बाबा भूमण शाह चौक पर पुलिस द्वारा बेरिकेट्स लगाकर उन्हें रोका गया। इसके विरोध में महिलाओं ने चौक पर बैठकर व हाथों में शराब की बोतलें लेकर काफी समय तक नारेबाजी की तथा सरकार से नई आबकारी नीति को वापिस लेने की मांग की। गेट पर छोड़ आईं शराब की बोतलेंइस दौरान जब काफी देर तक पुलिस द्वारा उन्हें उपमुख्यमंत्री निवास पर नहीं जाने दिया गया तथा पार्टी की महिला नेता पीछे की गली से उपमुख्यमंत्री निवास की तरफ चल पड़ीं। पुलिस ने उपमुख्यमंत्री के निवास के पिछले गेट के नजदीक प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को रोक लिया। वहां आप की महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की तथा उपमुख्यमंत्री को भेंटस्वरूप शराब की बोतलें गेट पर छोड़ कर अपना विरोध जताया। आप नेत्री दर्शन कौर, कविता नागर, ममता कम्बोज, कर्मजीत कौर व सोनिया ने कहा कि हरियाणा सरकार की नई आबकारी नीति का आम आदमी पार्टी विरोध करती है। प्रदेश सरकार की मंशा युवाओं को नशे में डुबा देने की है, ताकि नशे के आदी पढ़े-लिखे युवक सरकारी नौकरियों के लिए अयोग्य हो जाएं तथा उनका मनोबल गिर जाए। चौबीस घंटे शराब की दुकानें संचालित होने से समाज में अराजकता फैल जाएगी। सुबह के समय छात्र-छात्राएं स्कूल में जाते हैं, आम लोग मन्दिर-गुरूद्वारे आदि जाते हैं परन्तु चौबीस घंटे शराब की दुकानें खुली रहने से प्रदेश की जनता पूर्णतया असुरक्षित हो जाएगी। Post navigation सिरसा पुलिस ने बीते 10 माह में 414 अभियोग दर्ज कर 703 नशा तस्करो को जेल की सलाखों के पीछे भेजा : डॉ.अर्पित जैन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट में दिव्यांग बच्चों व बुजुर्गों से की मुलाकात