कृषि मंत्री को मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के विवाह की चिंता करनी चाहिए- नवीन जयहिंद

नवीन जयहिंद सरकार के सामने बने हुए हैं बाहुबली

बंटी शर्मा

रोहतक–नवीन जयहिंद आज कल हरियाणा के बेरोजगारो में छाए हुए हैं और जनता के साथ साथ बेरोजगारो की आवाज उठा रहे हैं रोहतक में आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवीन जयहिंद ने सरकार के मंत्रियो के खिलाफ आपा खो दिया और बिगड़े बोल बोल दिए , कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा 4 हजार रुपये में राजस्थान से बहु लाने के बयान पर नवीन जयहिंद ने मंत्री पर जोरदार कटाक्ष किया –ओर कृषि मंत्री को मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के विवाह के लिए 4- 4 हजार रुपये दिए ओर कहा पहले अपनी सरकार में मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का विवाह करवाये फिर बेरोजगारों पर ताना मारना

साथ ही बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को उनका वादा याद दिलाया जिसमे कुवारों के लिए बिहार से बहु लाने की बात कहि थी

मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के लिए बिहार और राजस्थान से 4 -4 हजार में बहु लाने की बात नवीन जयहिंद ने कही ओर कहा पहले मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ये बताए कि किसको बिहार से बहु लानी हैं और किसको राजस्थान से उनके पास 4- 4 हजार रुपये भेज रहा हु अगर पैसों में बहु मिलती हैं वो अपने लिए भी पैसों में बहु खरीद लाएं

गौरतलब हैं नवीन जयहिंद ने कृषि मंत्री के उस बयान पर गहरा रोष प्रकट किया जिसमें कृषि मंत्री जी ने भरी सभा मे बेरोजगारो बारे बयान देते हुए कहा हैं कि बेरोजगार मेरे पास आते हैं और कहते हैं नौकरी दिला दो राजस्थान से 4 हजार में बहु ले आएंगे

नवीन जयहिंद ने कहा कि ये भरी सभा मे कहना बेरोजगारो के साथ बहुत बड़ा भद्दा मजाक हैं अगर बेरोजगार बगावत पर उतर आए तो सरकार के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी और बेरोजगारो की बगावत के लिए सरकार तैयार रहे क्योकि बगावत करने वाले बागी कहलाते हैं और अपने हितो की माँग उठाना जायज हैं

नवीन जयहिंद ने बात पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेश में 25 लाख बेरोजगांर हैं ओर प्रदेश में 5 लाख पद खाली हैं सरकार अलग अलग विभागों में खाली पड़े पदों को भरकर बेरोजगारो को रोजगार क्यो नही दे रही नौकरी मिलने पर बेरोजगार अपना विवाह अपने आप कर लेंगे इसके लिए कृषि मंत्री को चिंता करने की आवश्यकता नही हैं कृषि मंत्री सिर्फ कुंवारे मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के विवाह की चिंता करे जिनके विवाह के लिए यदि 4 लाख रुपये भी लगेंगे तो वो भी दूँगा लेकिन बेरोजगारो को नौकरियां दे दो

You May Have Missed

error: Content is protected !!