नई दिल्ली :06-05-2022 – उल्लेखनीय है कि हरियाणा में उत्पादित सूरजमुखी की खरीदारी की संभावनाओं के संदर्भ में इटली के उद्योग परिसंघ के अंतरराष्ट्रीय कार्यों के परामर्शदाता राफेल लांजेला के नेतृत्व में इटली के एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के साथ नई दिल्ली मे बैठक की गई। नई दिल्ली में हरियाणा भवन में हुई बैठक में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक डाॅ हरदीप सिंह के साथ इटली के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ हरियाणा में उत्पादित सूरजमुखी की खरीददारी की संभावनाओं के संदर्भ में विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श हुआ। बैठक में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक डाॅ हरदीप सिहं द्वारा इटली के प्रतिनिधिमंडल को अवगत करवाया गया कि हरियाणा द्वारा सूरजमुखी का लगभग 20 हजार मिट्रिक टन उत्पादन किया जा रहा है। हरियाणा में उत्पादित सूरजमुखी की खरीददारी की संभावनाओं के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय मापदंडों का जिक्र करते हुए इटली के प्रतिनिधिमंडल द्वारा खरीददारी की संभावनाओं में रूचि व्यक्त की गई। इटली की विभिन्न सूरजमुखी किस्मों की हरियाणा में अनुबंधित आधारित कृषि किए जाने की संभावनाओं पर भी इटली के प्रतिनिधिमंडल द्वारा हरियााण के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक महानिदेशक के साथ विचार-विमर्श किया गया। इटली के उद्योग परिसंघ के अंतरराष्ट्रीय कार्यों के परामर्शदाता राफेल लांजेला के नेतृत्व वाले तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में इटली के आर्थिक व नवीनीकरण विभाग के प्रथम परामर्शदाता फ्रांसिस्को वैरीएला और इटली दूतवास के व्यापार संवर्धन कार्यालय के निदेशक व भारत,बांग्लादेश, श्रीलंका के समन्वयक अलेसांद्रो लिब्रेटरी शामिल रहे। बैठक में हरियाणा के कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री रोहतास सिंह मौजूद रहे। Post navigation इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का भव्य आगाज इनेलो सडक़ों पर उतरेगी और एक बड़ा जनआंदोलन करेगी : चौ ओम प्रकाश चौटाला