स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य आम जन व मरीज की संतुष्टि: डा. विरेन्द्र यादव

एस.जी.टी यूनिवर्सिटी की ओडिटोरियम में स्वास्थ्य विभाग फरुखनगर की बैठक.
बेहतर कार्य करने वाले 40 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रसंशा पत्र भेंट

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
एस.जी.टी यूनिवर्सिटी की ओडिटोरियम में स्वास्थ्य विभाग खण्ड फरुखनगर के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की खण्ड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता डा. विरेन्द्र यादव सिविल सर्जन, गुरुग्राम के द्वारा की गई। इस अवसर पर डा. नीरु यादव प्रवर चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरुखनगर खण्ड के अन्तर्गत 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आते हैं, जिसमें फरुखनगर, हाजीपुर, गढ़ी हरसरु, दौलताबाद, गुरुग्राम गांव व वजीराबाद शामिल है। इसके अधीन 27 उपस्वास्थ्य केन्द्र शामिल है। इसकी कुल आबादी 474933 है व इसमें 204 अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं।

यह अहम बैठक सरकार द्वारा, चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा, लक्ष्यों व उनकी प्राप्ति के अवलोकन के लिए बुलाई गई है। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए डा. विरेन्द्र यादव, सिविल सर्जन गुरुग्राम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य आम जन सेवा व मरीज की पूर्ण संतुष्टि है । बीमारियों से बचाव, स्वास्थ्य शिक्षा, मरीजों का समय से निदान व उचित व बिना देरी के ईलाज सलाह हमारा उद्देश्य व लक्ष्य है। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना व बनके उनकी मुहैया करवाई जाएं। सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हो ।

उन्होंनेकहा कि आम जन, पिछड़ा वर्ग, व अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति की स्वास्थ्य सुविधाओं तक सुलभता से पहुंचे व प्राप्ति हो । इस अवसर पर, जिला मुख्यालय से आए सभी उप लिविल सर्जनं ने विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी व उनकी समीक्षा की। बेहतर कार्य करने वाले 40 अधिकारियों व कर्मचारियों को लिखित सर्जन द्वारा सम्मानित करते हुए प्रशंशा पत्र भेंट किए। इस अवसर पर एस. जी.टी. मेडिकल यूनिवर्सिटी के मेडिकल सुपरीटँन्डट डा. उमेश लांबा, सभी उप सिविल सर्जन, प्रोग्राम अधिकारी, जिला स्तर के प्रोग्राम संचालक, चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!