भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल । दिल्ली के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार का गठन होने के बाद पार्टी में हरियाणा में भी अपने संगठन विस्तार पर जोर दे दिया है । इसी कड़ी में दिल्ली के नेताओं की टीम के साथ हरियाणा के पूर्व सांसद अशोक तंवर के नेतृत्व में पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है । जिला महेंद्रगढ़ में पार्टी ने अपने संगठन विस्तार को लेकर विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए उन्हें आम आदमी पार्टी की तरफ आकर्षित करना शुरू कर दिया है ।

इसी कड़ी में आज नांगल चौधरी कि जाट धर्मशाला में पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए अनेकों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई । इस मौके पर महरौली के विधायक नरेश यादव सहित अनेकों आप नेताओं ने शिरकत करते हुए अपने विचार रखे और लोगों से आह्वान किया की आप पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जनमानस के हितों को ध्यान में रखते हुए लोगों की सेवा करने में सक्षम है । बाहुबली धनबल और परिवारवाद की राजनीति करने वालों को भविष्य में सबक सिखाने के लिए आम आदमी पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करना होगा ।

कार्यकर्ता सम्मेलन की अगुवाई एडवोकेट कुलदीप बरगढ द्वारा की गई वही कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिरसा के पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक तंवर ने लोगों को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में इस समय भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रदेश की दशा और दिशा बदलने के लिए बदलाव की जरूरत है और यह राजनीतिक बदलाव एकमात्र अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में ही संभव हो सकता है ।

उन्होंने लोगों का आव्हान किया कि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जुड़े और आम जनमानस को पार्टी की नीतियों से अवगत करवाएं ताकि प्रदेश में मनमानी सरकार से छुटकारा दिलवाया जा सके । उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में राजनीतिक बदलाव हुआ और परिणाम लोगों के सामने हैं की वहां आम जनमानस को वह मूलभूत सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई जो असंभव बताई जा रही थी ।

डॉक्टर तवर ने कहा कि यदि प्रदेश में स्वच्छ और ईमानदार सरकार का गठन करना है तो आम आदमी पार्टी को मजबूत करना होगा । इस मौके पर सैकड़ों युवाओं सहित अन्य को नेताओं ने भी अपने पुराने दलों से नाता तोड़कर आम आदमी पार्टी की टोपी पहनी । गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने जिला महेंद्रगढ़ में सघन अभियान चलाते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करने का बीड़ा उठाया है। इस कार्य में दिल्ली के अनेकों धुरंधरों सहित डॉक्टर अशोक तंवर जी जान से जुटे हैं।

संभावना जताई जा रही है कि इस तीन दिवसीय अभियान के तहत जिला महेंद्रगढ़ के अनेकों नामचीन नेता और युवा वह किसान वर्ग आम आदमी पार्टी का फटका पहन सकता है । राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यदि पार्टी की रणनीति यहां कामयाब रही तो सत्ताधारी द लो के अलावा अन्य विरोधी पार्टियों का जमीनी आधार भी खिसक सकता है । महेंद्रगढ़ से पूर्व जिला प्रमुख भाई राम सिंह पार्टी का दामन थाम चुके हैं वही नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र से एडवोकेट कुलदीप बरगढ़ ने पार्टी को मजबूती प्रदान करने का बीड़ा उठाया है । ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनेकों युवा आम आदमी पार्टी का पटका पहनने के लिए बेचैन है । वही नारनौल में भी अनेकों चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता पार्टी की टोपी पहनने की तैयारी में जुट चुके हैं । महिला वर्ग का रुझान भी पार्टी की तरफ देखने को मिल रहा है ।

यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो भविष्य में जिला महेंद्रगढ़ आम आदमी पार्टी संगठन विस्तार में एक अहम भूमिका अदा कर सकता है । फिलहाल दिल्ली के नामचीन नेताओं सहित स्थानीय नेता भी आम आदमी पार्टी के संगठन विस्तार में के लिए जी जान एक किए हुए हैं । अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि यहां पार्टी का डंका किस प्रकार विपक्षियों की नींद हराम करेगा लेकिन फिलहाल आम आदमी पार्टी यहां संगठन विस्तार में जुट चुकी है

error: Content is protected !!